ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स हरनाज के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

21 साल पहले, 2000 में लारा दत्ता ने भारत के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर भारत के 21 साल के इंतजार को खत्म कर दिया है. 21 साल पहले, 2000 में लारा दत्ता ने भारत के सिर Miss Universe का ताज सजाया था. संधू (Harnaaz Sandhu) के खिताब जीतने पर लारा दत्ता ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लारा दत्ता ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही हरनाज से बात की थी. पूर्व मिस यूनिवर्स ने लिखा, "मेरी डियर हरनाज संधू, जब मैंने तुमसे कल बात की थी, तो तुमने वादा किया था 'ये इसके लायक होगा!!' तुम इसके और बहुत कुछ के लायक हो!! तुम्हें खुद पर एक अटूट विश्वास था और बस पता था कि तुम इसी के लिए जन्मीं हो!!"

लारा दत्ता ने आगे लिखा कि जिस साल उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, उसी साल हरनाज का जन्म हुआ था. लारा ने लिखा, "आपके आने और भारत के उस ताज को एक बार फिर उठाने के लिए कितनी देर तक इंतजार किया है!! शायद ये लिखा था!! मैं आपके शानदार भविष्य की कामना करती हूं."

"आपके माता-पिता और परिवार को मेरी हार्दिक बधाई! ये दुनिया आपकी है. हमारी स्टार."
लारा दत्ता, एक्टर और पूर्व मिस यूनिवर्स
0

सुष्मिता सेन ने भी दी हरनाज को बधाई

पहली बार भारत के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन ने भी हरनाज को बधाई दी. सुष्मिता सेन ने 1994 में ये खिताब जीता था और ऐसा करने वालीं वो पहली भारतीय थीं.

हरनाज की जीत पर सुष्मिता ने लिखा, "हर हिंदुस्तानी की नाज हरनाज कौर संधू!! आप पर गर्व है!!! बधाई. भारत का इतनी खूबसूरती से प्रतिनिधित्व करने और 21 साल बाद ताज को वापस भारत लाने के लिए शुक्रिया. आपकी मां और परिवार को बहुत-बहुत मुबारक."

पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा समेत कई हस्तियों ने हरनाज संधू को बधाई दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×