टेलीविजन एक्टर और मॉडल गहना वशिष्ठ को बिना पौष्टिक खाने के लंबे समय तक काम करने की वजह से कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि गुरुवार को गहना अस्पताल में भर्ती हुईं. उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर और अन्य लाइफ सपोर्ट सिस्टम के सहारे रखा गया है.
मुंबई के मलाड इलाके में स्थित रक्षा हॉस्पिटल में फिलहाल गहना का इलाज चल रहा है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लो ब्लड प्रेशर और गंभीर स्ट्रोक के चलते 31 वर्षीय गहना वशिष्ठ को कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा.
दवाओं के साथ एनर्जी ड्रिंक का रिएक्शन हो सकती है वजह
डॉक्टर अंदाजा लगा रहे हैं कि डॉक्टरी पर्चे (प्रेसक्रिप्शन) में लिखी दवाई और उनके द्वारा सेवन किए गए किसी एनर्जी ड्रिंक के बीच रिएक्शन होने की वजह से उनकी यह हालत हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर को मड आइलैंड में एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान वह अचानक बेहोश हो गईं और उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. गहना ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'गंदी बात' की शूटिंग कर रही थी.
छत्तीसगढ़ में जन्मी गहना का असली नाम वंदना तिवारी है. उन्होंने 70 से ज्यादा विज्ञापन किए हैं. उन्होंने एक ऑनलाइन कॉन्टेस्ट के जरिए मिस एशिया बिकनी का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने 'फिल्मी दुनिया' नाम की फिल्म से फिल्मों में डेब्यू किया. उन्होंने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया.
(इनपुट: आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- ‘पति, पत्नी और वो’ के विवादित डायलॉग को फिल्म से हटाएंगे मेकर्स
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)