ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेनेलिया डिसूजा की एक दशक बाद तेलुगु फिल्म 'अभी तक' से वापसी

लीड रोल निभा रहे किरीती और श्रीलीला के साथ जेनेलिया अहम किरदार में दिखेंगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से खास पहचान बनाने वालीं जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) ने लंबे समय तक अपने फैंस के दिलों पर राज किया. लेकिन रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) से शादी के बाद जेनेलिया ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. अब लगभग एक दशक के बाद जेनेलिया ने तेलुगु फिल्म से सेट पर वापसी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लीड रोल निभा रहे किरीती और श्रीलीला के साथ जेनेलिया अहम किरदार में दिखेंगी

जेनेलिया 

गूगल 

जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड का जाना पहचान मासूम सा दिखने वाला वो चेहरा है, जिसने अपनी दमदार ऐक्टिंग और मासूम चेहरे से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. लेकिन ऐक्टर रितेश देशमुख से सात फेरे लेने के बाद उन्होंने अपने परिवार को प्राथमिकता देते हुए 10 सालों तक फिल्मों से दूरी बना ली .

तेलुगु फिल्म 'अभी तक' में जेनेलिया के साथ कर्नाटक के पूर्व मंत्री और लोकप्रिय उद्योगपति गली जनार्दन रेड्डी के बेटे किरीती को लीड रोल में लिया गया है. जेनेलिया फिल्म को लेकर बेहद उत्सुक हैं. उन्होंने कहा,

"मुझे अभिनय से दूर हुए 10 साल हो गए हैं. आखिरकार मैं इस फिल्म के साथ वापसी कर रही हूं. यह एक बहुत ही खास प्रोजेक्ट है. किरीती के अभिनय की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं. फिल्म में एक बेहतरीन निर्माता और बेहतरीन कास्ट है. मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं एक नवागंतुक हूं, लंबे समय के बाद सेट पर वापस आ रही हूं और इस युवा टीम के साथ काम कर रही हूं.”
जेनेलिया डीसूजा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म में जेनेलिया का है महत्वपूर्ण रोल 

फिल्म में पारिवारिक मनोरंजन करते हुए श्रीलीला और किरीती लीड रोल निभा रहे हैं और जेनेलिया एक बहुत ही दमदार और महत्वपूर्ण रोल में दिखाई देंगी. फिल्म का निर्माण साई कोर्रापति द्वारा किया गया है और संगीत रॉकस्टार देवी श्री ने दिया है.

बता दें कि जेनेलिया को आखिरी बार तमिल फिल्म वेलायुधम में थलपति विजय के साथ देखा गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×