ADVERTISEMENTREMOVE AD

100 करोड़ का बंगला..महंगी कारें-अल्लू अर्जुन 'फ्लावर नहीं फायर' है - जानें सबकुछ

Happy Birthday Allu Arjun बेहतरीन एक्शन के लिए मशहूर अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग अब किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

"पुष्पा..पुष्पा राज मैं झुकेगा नहीं साला"... ये वो हैं जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है. साउथ के जाने -माने ही नहीं बल्कि पूरे भारत के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन(Allu Arjun). अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल को अपना बर्थडे मनाते हैं और आज उनका जन्मदिन है. अल्लू की हाल ही मैं एक पैन इंडिया मूवी 'पुष्पा-द राइज'('Pushpa-The Rise') रिलीज हुई जिसने साउथ ही नहीं बल्कि पूरे भारत में धमाका मचाया.

इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं, फिल्म के गाने भी फैंस के बीच छा गए. अल्लू अपनी एक्टिंग और स्टाइल के दम पर लोगों का दिल जीतने का दम रखते हैं. इसके साथ ही अल्लू लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जानें जाते हैं. अल्लू को आज पूरा देश जानता है और उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं कि आखिर क्या है उनका बैकग्राउंड

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अल्लू अर्जुन 

अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1982 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था. अल्लू अर्जुन के पिता का नाम अल्लू अरविंद है. अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने साउथ में कई फिल्मों को प्रोड्यूस करने का काम किया है. इसके अलावा उनकी मां का नाम निर्मला हाउस वाइफ हैं. अल्लू अर्जुन के 3 भाई हैं, जिनमें वो बीच के हैं. अल्लू अर्जुन के बड़े भाई का नाम अल्लू वेंकटेश और छोटे भाई का नाम अल्लू शिरीष है. प्रसिद्ध साउथ फिल्म एक्टर चिरंजीवी अल्लू अर्जुन के फूफा हैं और एक्टर पवन कल्याण अंकल हैं .इस रिश्ते से राम चरण और अल्लू अर्जुन कजिन ब्रदर्स हैं.

अल्लू अर्जुन जिस खानदान में पैदा हुए थे उस खानदान का तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काफी पहले से ही पैठ थी. अर्जुन के दादा तमिल और तेलुगु फिल्म कॉमेडी अभिनेता के तौर पर काफी पहले से ही काम करते थे.

Happy Birthday Allu Arjun बेहतरीन एक्शन के लिए मशहूर अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग अब किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं

अल्लू अर्जुन बचपन में एक्टर चिरंजीवी और अपने परिवार के साथ

imgae -Source

अल्लू अर्जुन की पत्नी का नाम स्नेहा रेड्डी है जोकि प्रसिद्ध बिजनेसमैन के. सी. शेखर रेड्डी की पुत्री हैं. 6 मार्च 2011 को अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की शादी हुई. अल्लू अर्जुन के दो बच्चे बेटा अयान और बेटी अर्हा हैं.

Happy Birthday Allu Arjun बेहतरीन एक्शन के लिए मशहूर अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग अब किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं

अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी

Image -Source

अल्लू अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'गंगोत्री(2003)' से की थी, 2004 में आई 'आर्या' इनके करियर की पहली सुपर हिट फिल्म साबित हुई. इस रोचक फिल्म में आर्या के रोल में जबर्दस्त एक्टिंग की वजह से अल्लू अर्जुन को कई अवार्ड्स मिले. अल्लू की दूसरी फिल्म 'बनी'(2005) में आई. इस फिल्म में अपनी बिंदास स्टाइल और डांसिंग स्किल से अल्लू अर्जुन ने सबको अपना फैन बना दिया. अल्लू अपनी कई फिल्मों में बेस्ट एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर और नंदी अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं.

Happy Birthday Allu Arjun बेहतरीन एक्शन के लिए मशहूर अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग अब किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं

अल्लू अर्जुन

Photo-The Quint

0

अल्लू अर्जुन की हिट फिल्में 

सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की जिस फिल्म में एंट्री हो जाती है, समझ लो उसका हिट होना तय है. उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म की बात करें, तो हाल ही में रिलीज हुई 'पुष्पा द राइज' ने जबरदस्त कमाई की है. फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करे तो 365 करोड़ है. यह फिल्म न सिर्फ अल्लू अर्जुन के करियर का टर्निंग पाइंट साबित हुई बल्कि इस फिल्म ने उन्हें भारत में एक पैन इंडिया सुपरस्टार की उपाधि भी दिला दी. यही कारण है कि अल्लू की बिहार और यूपी जैसे राज्यों में जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है

  • अल्लू की दूसरी सुपरहिट फिल्म 'डीजे' है. यह एक एक्शन मूवी है. खास बात यह कि इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया जा चुका है. डीजे की कहानी इसके लीड हीरो डीजे के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो बचपन से ही अपराधियों को जान से मारना चाहता है. फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 115 करोड़ है.

  • एक्शन फिल्मों में 'डेंजरस खिलाड़ी 2' अल्लू अर्जुन के तीसरी बढ़िया फिल्म है. फिल्म हिंदी में उपलब्ध है. इस बेहरतरीन फिल्म में नासर और पौला गार्डियोला जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में है. फिल्म ने कुल 45 करोड़ की कमाई की.

  • अल्लू की चौथी सुपर हिट फिल्म 'येवडु' है. यह फिल्म जहां एक तरफ एक्शन से भरपूर है. वहीं रोमांस का तड़का इसे खास बनाता है. 35 करोड़ की वजट वाली फिल्म ने 60 करोड़ की कमाई की

  • साल 2020 में आई फिल्म अला वैकुंठपुरमलो अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्मों से में एक है. फिल्म में अल्लू के किरदार की बात करें तो अभिनेता बंटू नाम के एक शख्स की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने पिता को खोजने निकला है और बाद में अपने परिवार को उन्हें परेशान कर रहे आदमी से भी बचाता है. इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 262 करोड़ रुपये की कमाई की है

Happy Birthday Allu Arjun बेहतरीन एक्शन के लिए मशहूर अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग अब किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं

अल्लू अर्जुन की हिट फिल्में

Photo-The Quint

अल्लू अर्जुन ने अभी तक 30 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. अर्जुन की फिल्म पुष्पा का दूसरा भाग भी इस साल के अंत तक रिलीज होने को है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साउथ के सबसे अमीर एक्टर्स में होती है गिनती

एक्टर अल्लू अर्जुन साउथ इंडस्ट्री के सबसे अमीर अभिनेताओं में शुमार है. अल्लू अपनी लाइफ को बेहद अलग और शानदार तरीके से जीते हैं .उन्हें गाड़ियों का काफी शौख है. अल्लू के पास करीब 100 करोड़ का आलीशान बंगला है. तो वहीं उनके पास BMW, जगुआर, ऑडी, रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है. साल 2016 में अल्लू गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉलीवुड स्टार थे.

Happy Birthday Allu Arjun बेहतरीन एक्शन के लिए मशहूर अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग अब किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं

अल्लू अर्जुन

Photo- The QUint

कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अल्लू अर्जुन एक फिल्म के लिए 12 से 15 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं. वहीं,अल्लू अर्जुन ने पुष्पा (Pushpa: The Rise) के लिए 50 करोड़ रुपये लिए. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 354 करोड़ रुपये के करीब है. सालाना करीब 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हैं. उनकी आय कई ब्रांडों के विज्ञापन पर भी निर्भर करती है. वह प्रति ब्रांड विज्ञापन के लिए 1.9 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनका हैदराबाद में एक नाइट क्लब है. अभिनेता अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा सामाजिक कार्यों के लिए भी दान करते हैं

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह फिल्म के दूसरे पार्ट पुष्पा:द रूल के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. वह अब साउथ के हाईएस्ट पेड स्टार्स की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अल्लू अर्जुन से जुडी कुछ रोचक बातें

  • एक्टर अल्लू अर्जुन रक्तदान करते हैं और अपने जन्मदिन पर मानसिक रूप से कमजोर बच्चों की सहायता करते हैं

  • डांस के अलावा, अभिनेता को फोटोग्राफी का भी शौक है. वह इसे तनाव को दूर करने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के तरीके के रुप में आजमाते हैं

  • अल्लू अर्जुन एक किताबी कीड़ा है और वे व्यक्तित्व विकास की किताबें पढ़ना पसंद करते हैं. उसकी फेवरेट बुक “Who Moved My Cheese? by Dr Spencer Johnson है

  • 'आर्या' के लिए अल्लू अर्जुन डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे. डायरेक्टर फिल्म के लिए रवि तेजा, नितिन या प्रभास को साइन करना चाहते थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×