ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिजाब विवाद पर बोलीं जायरा वसीम- ये महिलाओं के साथ अन्याय

जायरा वसीम ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है-

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड को अलविदा कह चुकीं एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zair Wasim) ने भी हिजाब विवाद (Hizab Controversy) पर अपनी राय रखी है. जायरा ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हिजाब पहनना जरूरी एक दायित्व है, जिसे निभाना जरूरी है, महिलाएं भी उस दायित्व को पूरा कर रही हैं, ये ईश्वर की देन हैं, महिलाएं जिसे प्रेम से स्वीकार करती हैं, उसके प्रति सम्मान व्यक्त करती हैं. एक महिला के तौर पर मैं भी हिजाब पहनती हूं. और मैं इस सिस्टम का विरोध करती हूं जहां महिलाओं को ऐसा करने से रोका जा रहा है, उन्हें परेशान किया जा रहा है

जायरा आगे लिखती हैं- यह महिलाओं पर अन्याय किया जा रहा है. आप उन्हें मजबूर करने की कोशिश कर रहे हैं. ये आपके एजेंडा को बढ़ावा देने जैसा है. वह हिजाब में नहीं आपने जो सिस्टम बनाया है उनमें कैद हैं.’ ये पक्षपात नहीं तो और क्या है? इसे महिला सशक्तिकरण का नाम दिया जा रहा है, ये बहुत दुख की बात है.’

बता दें कि जायरा वसीम ने अपने छोटे से करियर में बेहतरीन फिल्में की थीं, लेकिन अचानक उन्होंने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड को को छोड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया था, जिसको लेकर वो खुद काफी विवादों में रही थीं.

जायरा अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखती हैं, कुछ दिन पहले ही कश्मीर पर भी उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था. जायरा ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि कैसे कश्मीर के लोग नाउम्मीदी में जी रहे हैं. उन्होंने यहां तक लिखा है कि कोई भी आकर कश्मीर की आजादी पर पाबंदी लगा देता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×