ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कबीर सिंह’-‘भारत’ पर भी भारी पड़ी ‘वॉर’, 7 दिन में 200 करोड़ कमाए

ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. पहले तो ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी, उसके बाद 3 दिन में ही 100 करोड़ कमा लिए और अब इस फिल्म ने 7 दिन में 200 करोड़ की कमाई कर ली है. मंगलवार को दशहरे के दिन भी फिल्म ने 27.5 करोड़ की कमाई की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2019 में रिलीज हुई, ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘कबीर सिंह’ और ‘भारत’ को भी वॉर ने पीछे छोड़ दिया है. ‘कबीर सिंह’ को 200 करोड़ क्लब में शामिल होने में 13 दिन और सलमान की फिल्म ‘भारत’ को 200 करोड़ की कमाई करने में 14 दिनों का वक्त लगा था.

भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘वॉर’ भारत की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी. इस फिल्म ने 53.35 करोड़ का फर्स्ट डे कलेक्शन किया. इससे पहले आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ के नाम पर हाईएस्ट ओपनर का रिकॉर्ड था, लेकिन ऋतिक की ‘वार’ के आगे सारी फिल्में पीछे रह गईं. वॉर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई थी, फिल्म को छुट्टी का पूरा फायदा मिला था और ब़ॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.

ये भी पढ़ें- War Review | बॉडी दिखाने के लिए बनाई गई ढाई घंटे की बेमतलब फिल्म

फिल्म में टाइगर और ऋतिक पहले तो गुरु और चेले रहते हैं, लेकिन बाद में दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं. टाइगर और ऋतिक बीच एक्शन का भरपूर डोज है. वहीं टाइगर और ऋतिक के डांस का तड़का भी है. लोगों को ऋतिक और टाइगर की जोड़ी खूब पसंद आ रही है. फिल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है.

ये भी पढ़ें- ‘द स्काई इज पिंक’ बेहतरीन कहानी, लेकिन पर्दे पर नहीं उतरी सच्चाई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×