ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉयलेट एक प्रेम कथा: 5 दिन में 80 करोड़ कलेक्शन,अक्षय की खुशी झलकी

अक्षय की ये फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ स्वच्छता अभियान पर आधारित है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ बनाने का अक्षय का मकसद पूरा होता नजर आ रहा है. अक्षय की इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में ये फिल्म 5 दिनों में 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है.

बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है.

अक्षय ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है. बॉक्स ऑफिस पर मिल रही इस सफलता से अक्षय अपने फैंस को शुक्रिया कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में अक्षय कह रहे हैं:

”डायरेक्ट दिल से बोलूंगा. ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ मेरे लिए फिल्म नहीं है. यह पिछले 1 साल में यह मेरे लिए एक जुनून सा बन गया था. यह फिल्म चलेगी या नहीं मुझे इस बात की चिंता नहीं थी. मेरा केवल एक ही लक्ष्य था कि यह खुले में शौच की परेशानी को घर-घर तक पहुंचाना है. आज आप लोगों ने इस फिल्म को इतना प्यार दिया है कि यह बॉक्स ऑफिस पर तो अपना काम कर ही रही है, लेकिन एक और बहुत जरूरी बड़ा काम कर रही है. ये जो सदियों से खुले में शौच जाने की जो परंपरा है, बीमारी है, उसे ये धीरे-धीरे खत्म कर रही है.”


अक्षय की ये फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ स्वच्छता अभियान पर आधारित है
टॉयलेट: एक प्रेम कथा
फोटो:Twitter

अक्षय कुमार ने आगे कहा, ''मुझे आपको यह बात बताने में दिल से खुशी हो रही है कि 8-9 महीने पहले की एक रिपोर्ट के अनुसार, 54 प्रतिशत लोग हमारे देश के खुले में शौच करते हैं. लेकिन अब वो 54 प्रतिशत 34 प्रतिशत में बदल गया है आठ महीने के अंदर. फिल्म के माध्यम से ये मैंने इंटरटेनिंग तरीके से रख दी है.”

अक्षय की ये फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर आधारित है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच न करने और टॉयलेट बनवाने पर जोर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×