ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘जबरिया जोड़ी’ का जादू, सिर्फ इतनी कमाई

फिल्म का प्लॉट बिहार के पकड़वा विवाह पर आधारित है,

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिद्धार्थ मलहोत्रा और परि‍णीति चोपड़ा की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. पहले दिन इस फिल्म से सिर्फ 3.15 करोड़ की कमाई की है, उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई थोड़ी रफ्तार पकड़ ले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिल्म का प्लॉट बिहार के पकड़वा विवाह पर आधारित है, जिसमें बंदूक की नोंक पर लड़कों की शादी कराई जाती है. बिहार में कई दशकों से इस तरह शादियां कराई जाती रही हैं, लेकिन बॉलीवुड में पहली बार इस टॉपिक पर फिल्म बन रही है.

जबरिया जोड़ी का प्लॉट काफी अच्छा था, उम्मीद थी कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा, लेकिन फिल्म ने पहले दिन काफी निराश किया. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा फिल्म में बबली यादव और अभय सिंह के किरदार में हैं. जो कि इस उलझी हुई कहानी पकड़वा विवाह के मुख्य किरदार हैं.

क्या होता है पकड़वा विवाह और क्यों होती हैं ऐसी शादियां?

बिहार में शादी के मकसद लड़कों को अगवा किया जाता था और लड़के को मार पीटकर जबरन मंडप में बैठाकर शादी कराई जाती थी. वैसे पकड़वा विवाह के मामले पिछले 2 तीन साल पहले तक भी कभी-कभार सुनने को मिलते रहे हैं, लेकिन 80 के दशक में बकायदा ऐस गिरोह बनाए गए थे, जो इस तरह की शादियां कराया करती थीं. फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में भी सिद्धार्थ मलहोत्रा एक ऐसे गैंग के सदस्य हैं, जो शादी के लिए लड़कों को अगवा करता है.

ये भी पढ़ें- बिहार में कैसे बनती है ‘जबरिया जोड़ी’, क्या होता है पकड़वा विवाह?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×