ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jacqueline Fernandez का नाम ED की चार्जशीट में, 200 करोड़ की वसूली का केस

Jacqueline Fernandez को ED ने 200 करोड़ की रंगदारी वाले केस में आरोपी बनाया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिज (Jacqueline Fernandez) जैकलीन फर्नाडि मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं. ED ने जैकलीन को 200 करोड़ की रंगदारी वाले केस में आरोपी बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED चार्जशीट में उनका भी नाम शामिल किया है. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन और नोरा फतेही इस मामले में गवाह के तौर पर अपना बयान पहले ही दर्ज करा चुकी हैं.

चार्जशीट के मुताबिक जैकलीन ने पूछताछ में बताया कि चंद्रशेखर ने उन्हें 52 लाख रुपये का घोड़ा, 9 लाख रुपये की पर्सियन कैट दी थी. इसके अलावा उसने काफी नगदी भी दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि अगस्त में ही जैकलीन से ED ने पूछताछ की थी, आरोप है कि चंद्रशेखर ने पूर्व रैनबैक्सी प्रमोटरों से ठगे 200 करोड़ रुपयों में से 5.71 करोड़ के गिफ्ट जैकलीन को दिए थे.

ईडी ने फरवरी में जांच में पाया था कि सुकेश चंद्रशेखर की एक सहयोगी पिंकी ईरानी ने सुकेश की मुलाकात जैकलीन से करवाई थी और उसकी मदद से चंद्रशेखर जैकलीन तक महंगे गिफ्ट और कैश भिजवाता था.

सुकेश चंद्रशेखर से जैकलीन का कनेक्शन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन से केवल परिचय के लिए ही करोड़ों रुपये खर्च कर दिए थे. दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ कथित तौर पर कई मामले दर्ज हैं. ईडी 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले की जांच कर रही है, जिसमें चंद्रशेखर मुख्य आरोपी है.

आरोप है कि चंद्रशेखर ने फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति एस सिंह को निशाना बनाकर 200 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×