ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jawan: शाहरुख ने दी हिंदी सिनेमा के इतिहास की बंपर ओपनिंग, 'पठान' का रिकॉर्ड टूटा

Jawan Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की फिल्म जवान पहले दिन की कमाई के मामले में हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म जवान (Jawan) ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. शाहरुख ने इस फिल्म के साथ ही अपनी पिछली फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जवान ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वहीं इसकी ओवरऑल कमाई 130 करोड़ से ज्यादा होने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जवान का जलवा

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क (Sacnilk) के मुताबिक, जवान ने पहले दिन लगभग 75 करोड़ रुपये कमाए हैं. जिसमें से लगभग 65 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन से आए हैं, बाकी 10 करोड़ रुपये डब किए गए तमिल और तेलुगु वर्जन से आए हैं.

इसके साथ ही जवान ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग डे कलेक्शन किया है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.

जनमाष्टमी के मौके पर फिल्म रिलीज करने से मेकर्स को बड़ा फायदा हुआ है. इसके साथ ही वीकेंड पर फिल्म की कमाई आसमान छू सकती है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे भारत में जवान की शुरुआती दिन की ऑक्यूपेंसी 58% रही, रात के शो में 69% और सुबह के शो में 54% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. ये आंकड़े हिंदी वर्जन के हैं, जो दक्षिण भारतीय राज्यों में भी चल रहा है.

चेन्नई में 81% के साथ सबसे अच्छी ऑक्यूपेंसी रही. मुंबई में दिनभर में 55% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जबकि NCR क्षेत्र 60% ऑक्यूपेंसी देखने को मिली. हैदराबाद और कोलकाता में क्रमशः 75% और 73% ऑक्यूपेंसी देखने को मिली.

जवान ने तोड़ा पठान का रिकॉर्ड

शाहरुख ने जवान फिल्म के साथ ही पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई पठान ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म ने दूसरे दिन 70 करोड़ रुपए कमाये थे. जवान ने पहले ही दिन भारत में 75 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. वहीं गदर ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 40 करोड़ का बिजनेस किया था.

पठान ने भारत में 543 करोड़ का कुल बिजनेस किया था. जिसे गदर-2 जल्द ही तोड़ सकता है, जो वर्तमान में 510 करोड़ रुपये के बिजनेस के साथ मजबूत दिख रहा है.

जवान पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड वाइड जवान पहले दिन कम से कम 45 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है, वहीं भारत में पहले दिन की कमाई लगभग 85 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है. ऐसे में ओपनिंग डे पर इसकी कुल कमाई 130 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है. इसके साथ ही भारतीय सिनेमा इतिहास में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई के मामले में जवान चौथी सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी. इससे पहले RRR ने 223.5 करोड़, बाहुबली 2 ने 214.5 करोड़ और KGF: चैप्टर 2 ने 164.5 करोड़ का बिजनेस किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×