बॉलीवुड से बेहद दुखद खबर सामने आई है. दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद (Junior Mahmood) का निधन हो गया है. 67 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वो पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. अंत में वे जिंदगी की जंग हार गए.
एक्टर के परिवार ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक बयान में बताया कि “जूनियर महमूद का उनके आवास पर सुबह 2:15 बजे निधन हो गया. वह पेट के कैंसर से पीड़ित थे. उनकी शाश्वत आत्मा को शांति मिले."
"हमें उनके चौथे चरण के पेट के कैंसर के बारे में 18 दिन पहले पता चला था. हम उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल ले गए. वहां के डीन ने हमें बताया कि इस स्टेज पर उपचार और कीमोथेरेपी बहुत दर्दनाक होगी. अस्पताल ने सुझाव दिया था कि हम घर पर ही उनकी देखभाल करें"जूनियर महमूद के बेटे हसनैन
बीते दिनों उनके दोस्तों जितेंद्र और सचिन पिलगाउंकर ने भी मुलाकात की थी. अभिनेता ने दोस्तों से मिलने की इच्छा जताई थी. इस दौरान उनकी मुलाकात की फोटोज भी सामने आई थी, जिसमें जूनियर महमूद की हालात देख जितेंद्र की आखें नम दिखी थीं.
आज किया जाएगा अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,दोस्त सलाम काजी के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि दिवंगत एक्टर जूनियर महमूद का अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर यानी 8 दिसंबर को 12 बजे सांता क्रूज वेस्ट में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ऐसा रहा फिल्म सफर
'मोहब्बत जिंदगी हैट (1966) और 'नौनिहाल' (1967) जैसी फिल्मों में एक बाल कलाकार के रूप में उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत की. जूनियर महमूद को 1968 की फिल्म 'सुहागरात' में दिवंगत कॉमेडी लीजेंड महमूद के साथ काम करके पहचान मिली.
चार दशक से अधिक लंबे करियर में, जूनियर महमूद ने सात भाषाओं में 260 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. इनमें 'ब्रह्मचारी', 'कटी पतंग', 'हरे रामा हरे कृष्णा', 'गीत गाता चल', 'ईमानदार', 'बाप नंबरी बेटा दस नंबरी', 'आज का अर्जुन', 'गुरुदेव', 'छोटे सरकार' और 'जुदाई' जैसे हिट फिल्में शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)