ADVERTISEMENTREMOVE AD

काय पो चे की रिलीज को 10 साल पूरे,अभिषेक कपूर ने कहा- तीनों साथ में डायनामाइट थे

Kai Po Che 10 Years: दिग्गज एक्टर सुशांत सिंह राजपूत फिल्म 'काय पो चे' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पहली फिल्म 'काय पो चे' (Kai Po Che) की रिलीज को 10 साल पूरे हो गये. ये फिल्म 22 फरवरी, 2013 को रिलीज हुई थी. इस खास मौके पर 'काय पो चे' के निर्देशक अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने एक नोट लिखकर इस फिल्म से जुड़े कलाकारों को भी याद किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की है्ं जिसमें अभिषेक सुशांत सिंह राजपूत, अमित और राजकुमार के साथ नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा है.

जब कोई फिल्म एक दशक पूरा कर लेती है और लोगों के दिलों में जगह बना लेती है तो इसे क्लासिक कहा जाता है. मैं खुशकिस्मत रहा कि 3 बेहतरीन कलाकारों सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव और अमित साध के साथ काम करने का मौका मिला था. ये तीनों साथ में बिल्कुल डायनामाइट थे, जिन्हें मानव कौल सरीखे थेस्पियन का साथ मिला. ये धमाके की रेसिपी है.
अभिषेक कपूर

अभिषेक ने फिल्म की फीमेल लीड अमृता पुरी, क्रू और लेखकों पुबाली चौधरी का भी शुक्रिया अदा किया.

आप जितने अच्छे लोगों के साथ काम करते हैं उतना ही अच्छा हैं. काय पो चे! को अब तक की सबसे अच्छी टीम का समर्थन मिला है..
निर्देशिक अभिषेक कपूर

वहीं अभिषेक कपूर के इस पोस्ट पर कई यूजर्स का रिएक्शन भी आया है. एक यूजर ने लिखा- ये हाल के दिनों में देखी गई सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है. यकीन नहीं होता कि इसने भी एक दशक पूरा कर लिया.

वहीं एक यूजर ने लिखा कि, सबने इतना बढ़िया काम किया! और सुशांत ने भी. एक अन्य यूजर ने लिखा- हमें सुशांत सिह देने के लिए धन्यवाद!

बता दें कि फिल्म काय पो चे! के जरिए ही दिग्गज एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में सुशांत लीड रोल में थे. इस फिल्म में उनके अभिनय को भी खूब सराहा गया था. हालांकि इस फिल्म में सुशांत सिंह के अलावा राजकुमार राव और अमित साध अहम रोल में थे.

फिल्म 'काय पो चे' में तीन दोस्तों की कहानी है जो गुजरात भूकंप, साल 2002 का गोधरा कांड और दंगों को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. हालांकि इस फिल्म के लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून, 2020 में निधन हो गया था. सुशांत सिंह का शव उनके मुंबई स्थित घर पर पाया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×