बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और करण जौहर गुरुवार को एक साथ नजर आए. दोनों के बीच की लड़ाई के बाद पहली बार दोनों एक साथ दिखे और उनकी फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग भी खूब कमेंट कर रहे हैं. कंगना और करण जौहर 30 मई को दिल्ली में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आए थे.
पीएम मोदी के शपथग्रहण के बाद रजनीकांत के साथ कई बॉलीवुड की हस्तियों की एक साथ तस्वीर ली गई, जिसमें कंगना और करण भी नजर आ रहे हैं.
क्यों कंगना और करण के बीच छिड़ी थी जंग
करण जौहर और कंगना के बीच उस वक्त लड़ाई शुरू हुई थी, जब कंगना करण के टॉक शो में गई थीं. कंगना ने बड़ी बेबाकी से करण के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे और कंगना ने करण को मूवी माफिया कहा था. कंगना ने करण को नेपोटिज्म का झंडाबरदार बताया था. जिसके बाद करण और कंगना के रिश्ते में तल्खी आ गई थी, दोनों अक्सर एक दूसरे पर कमेंट करते नजर आए.
ये भी पढ़ें- ये रही मोदी सरकार के 57 मंत्रियों की पूरी लिस्ट
ये लड़ाई और बढ़ गई थी, जब करण ने कहा कि वो कंगना से तंग आ गए थे, क्योंकि वो विक्टिम कार्ड खेलती हैं. करण ने ये भी कहा था कि कंगना को बॉलीवुड छोड़ देना चाहिए. कंगना ने भी खुला खत लिखकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि वो करण जौहर के खिलाफ नहीं है लेकिन पुरुषवाद के बारे में बोल रही थी.
ये भी पढ़ें- ‘आर्टिकल 15’ ट्रेलर: जातिवाद पर चोट करती आयुष्मान खुराना की फिल्म
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)