ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका के JNU जाने पर कंगना- मैं टुकड़े-टुकड़े गैंग के खिलाफ हूं

छपाक के रिलीज से पहले JNU गई थीं दीपिका

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के JNU जाने पर अब कंगना रनौत का बयान सामने आया है. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा है कि दीपिका को खुद पता है कि वो क्या कर रही हैं, मैं उनके बारे में क्या कह सकती हूं, लेकिन मैं कभी भी टुकड़े-टुकड़े गैंग के पीछे नहीं खड़ी होती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कंगना ने दीपिका को लेकर कहा-

उन्हें अपने लोकतांत्रिक अधिकार को एक्सप्रेस करने का पूरा अधिकार है. वो जानती हैं, कि वो क्या कर रही हैं. मुझे उनके बारे में कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है. कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. मैं सिर्फ ये कह सकती हूं कि मुझे क्या करना चाहिए. मैं कभी भी टुकड़े गैंग के साथ खड़ी नहीं होती. मैं ऐसे किसी भी शख्स का सपोर्ट नहीं कर सकती, जो देश को तोड़ने की बातें करता हो. मैं सिर्फ अपनी बात कर सकती हूं, किसी और के बारे में बोलने का मुझे अधिकार नहीं है.

बता दें कि ‘छपाक’ के रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण छात्रों के समर्थन में जेएनयू पहुंची थीं. वो जेएनयू हिंसा के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुईं थी. दीपिका 7 जनवरी की शाम साबरमती टी प्वाइंट पहुंचीं और छात्रों को समर्थन दिया. दीपिका ने जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) अध्यक्ष आइशी घोष से भी मुलाकात की, जो हिंसा में जख्मी हो गई थीं.

ये भी पढ़ें- JNU प्रदर्शन में पहुंचीं दीपिका पादुकोण, आइशी घोष से की मुलाकात

दीपिका के JNU जाने के बाद जहां कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट किया तो वहीं उनको विरोध का भी सामना करना पड़ा. यहां तक लोगों ने उनकी फिल्म छपाक का बायकॉट भी शुरू कर दिया. ट्विटर परा #बायकॉटछपाक भी ट्रेंड करने लगा.

हालांकि तमाम विरोध के बावजूद दीपिका की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

ये भी पढ़ें- Day 5: 100 करोड़ के करीब ‘तानाजी’, ‘छपाक’ की इतनी हुई कमाई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×