ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना ने दीपिका और मेघना को ‘छपाक’ बनाने के लिए कहा शुक्रिया

कंगना की बहन रंगोली चंदेल भी एसिड अटैक की शिकार हो चुकी हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मेघना गुलजार की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में है. फिल्म का ट्रेलर देखकर कंगना रनौत इसकी तारीफ की है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ये फिल्म बनाने के लिए दीपिका और मेघना को शुक्रिया कह रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना ने अपने वीडियो में कहा है-

छपाक का ट्रेलर देखकर मुझे अपनी बहन रंगोली के साथ हुए एसिड अटैक की यादें ताजा हो गईं. रंगोली की हर मुस्कुराट मुझे मुश्किल हालात से पंगा लेने की हिम्मत देती हैं. मैं और मेरा परिवार दीपिका और मेघना गुलजार को धन्यवाद देता है कि उन्होंने इस मुद्दे पर फिल्म बनाई. इस फिल्म से उन दरिंदों के मुंह पर तमाचा पड़ा है, जो अपनी हरकतों में तो कामयाब हो गए, लेकिन इरादों में नहीं. 

कंगना की बहन रंगोली चंदेल भी एसिड अटैक की शिकार हो चुकी हैं. मेघना गुलजार कि ये फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है, जिसमें दीपिका एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (मालती) का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में दीपिका के साथ को-एक्टर विक्रांत मैसी नजर आएंगे.

आपको बता दें कि लक्ष्मी को 2014 में मिशेल ओबामा ने 'इंटरनेशनल वुमेन ऑफ करेज अवॉर्ड' से नवाजा था. लक्ष्मी स्टॉप एसिड अटैक कैंपेन और छांव फाउंडेशन एक एनजीओ की सदस्य हैं, जो कि एसिड अटैक पीड़ितों की मदद करता है. मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें- ‘छपाक’ के ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़ीं दीपिका पादुकोण, कही ये बात

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×