ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dharma Productions:मां ने पैसे चुराकर भेजा मुंबई, बेटे ने रखी धर्मा बैनर की नींव

Yash Johar के पिता चाहते थे कि बेटा मिठाई की दुकान संभाले

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिता चाहते थे कि बेटा ज्यादा पढ़ा लिखा है तो क्यों न घर की दुकान की जिम्मेदारी दे दी जाए, लेकिन बेटा तो फिल्मों की दुनिया में खोया हुआ था. बेटे के सपने को पिता तो नहीं समझ पाए लेकिन मां ने भांप लिया कि बेटा क्या चाहता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर और डॉयरेक्टर यश जौहर की, जिन्होंने 'गाइड', 'प्रेम पुजारी', 'मुझे जीने दो', 'कल हो ना हो', 'कुछ-कुछ होता है', जैसी सुप‍रहिट हिन्दी फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड को दूसरा सबसे बड़ा फिल्म प्रोडक्शन हाउस दिया. यश जौहर की फिल्मों की खासियत थी आलीशान सेट, खूबसूरत लोकेशन और भारतीय परंपराएं. अगर यश जौहर की अपनी जिंदगी में अभिनेत्री मधुबाला से मुलाकात न होती तो आज धर्मा प्रोडक्शंस नहीं होता. करण जौहर के पिता यश जौहर का 26 जून 2004 को निधन हो गया. आज धर्मा प्रोडक्शन की कमान बेटे करण जौहर के हाथों में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड में धर्मा प्रोडक्शंस की गिनती सबसे बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस में होती है. बॉलीवुड में मौजूदा समय में कई स्टार का करियर चमकाने में धर्मा प्रोडक्शन की अहम भूमिका रही है. करण जौहर भी बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर बन गए हैं. करण एक बड़े फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ कई नए टैलेंट्स को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं.

Yash Johar के पिता चाहते थे कि बेटा मिठाई की दुकान संभाले

धर्मा प्रोडक्शंस

0

पिता चाहते थे मिठाई की दुकान संभाले यश - यश जौहर का जन्म ब्रिटिश शासन के दौरान 6 सितंबर, 1929 को पंजाब प्रांत के लाहौर (अब पाकिस्तान) में हुआ था. बंटवारे के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया. यहां आकर यश जौहर के पिता ने 'नानकिंग स्वीट्स' नाम से मिठाई की दुकान खोली. यश अपने नौ भाई-बहनों में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे थे. इस वजह से उनके पिता ने उन्हें दुकान पर बैठा दिया, जिससे वो हिसाब किताब कर सकें, हालांकि उन्हें यह काम करना बिलकुल पसंद नहीं था.

फिर मां का मिला साथ... - यश जौहर की मां ने उनका साथ दिया और कहा कि 'तुम मुंबई चले जाओ. मिठाई की दुकान संभालने के लिए तुम बने भी नहीं हो.' मां ने यश को मुंबई भेजने के लिए घर से गहने और पैसे गायब कर दिए. इसका शक सिक्योरिटी वाले पर गया और उसकी पिटाई भी हुई. जबकि यश की मां बेटे के लिए पैसे का जुगाड़ कर रही थीं जिससे वो मुंबई जा सकें.

मधुबाला क फोटो क्लिक करने के बाद मिली नौकरी - जब यश जौहर मुंबई आए तो मां के द्वारा दिए गए पैसे धीरे-धीर खत्म होने लगे. इसके बाद यश जौहर ने मुंबई में नौकरी देखना शुरू कर दिया. एक दिन नौकरी ढूंढते हुए यश जौहर मुंबई में टाइम्स ऑफ इंडिया के ऑफिस पहुंचे. वहां जाकर जब इन्होंने पूछा कि कोई नौकरी है, तो टाइम्स ऑफ इंडिया के फोटोग्राफर दुबे जी के पास पहुंचा दिया गया. दुबे जी ने इन्हें अपना असिस्टेंट रख लिया और उनके साथ फिल्ड में काम करन के लिए जाने लगे.

Yash Johar के पिता चाहते थे कि बेटा मिठाई की दुकान संभाले

मधुबाला

फोटो-रेडिट 

ये वहीं समय था जब मुगल-ए-आजम की शूटिंग चल रही थी. दुबे जी के साथ यश जौहर को भी मुगल-ए-आजम के सेट पर जाने का मौका मिल गया. इसी तरह पहली बार यश जौहर को फिल्मी दुनिया को देखने का मौका मिला. या यू कहें कि यह यश जौहर की किस्मत थी जो इन्हें मुगल-ए-आजम के सेट तक खींच लाई.

उस जमाने की मशहूर अदाकारा मधुबाला के बारे में कहा जाता था कि वो किसी को फोटो नहीं लेने देती थीं पर यश के पढ़े-लिखे होने के कारण और अंग्रेजी बोलने से मधुबाला इम्प्रेस होकर उनसे फोटो खिंचवाने लगीं. इसके बाद जब यश मधुबाला की फोटो खींचकर ऑफिस पहुंचे तो उन्हें तुरंत फोटोग्राफर की नौकरी मिल गई थी. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 1952 में सुनील दत्त के प्रोडक्शन हाउस ‘अजंता आर्ट्स’ से यश जौहर ने अपने करियर की शुरुआत की.  इसके बाद वो सहायक निर्माता के रूप में देवानंद के प्रोडक्शन हाउस ‘नवकेतन फिल्म्स’ से जुड़े. देवानंद के प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर उन्होंने ‘गाइड’, ‘ज्वैल थीफ’, ‘प्रेम पुजारी’, ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’ जैसी शानदार फिल्मों को पर्दे पर लाने में अहम योगदान दिया. साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'हरे राम हरे कुष्णा' में यश जौहर की प्रोडक्शन का कमाल देखने को मिला.

1976 में पड़ी धर्मा प्रोडक्शन की नींव 

Yash Johar के पिता चाहते थे कि बेटा मिठाई की दुकान संभाले

साल 1976 में यश जौहर ने अपनी खुद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘धर्मा प्रोडक्शन’ की शुरुआत की. धर्मा प्रोडक्शन की पहली फिल्म साल 1980 में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘दोस्ताना’ थी  जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.

यश जौहर ने दुनिया (1984), मुकद्दर का फैसला (1987), अग्निपथ (1990), गुमराह (1993), डुप्लिकेट (1998), कुछ कुछ होता है (1998), कभी खुशी कभी गम (2001), कल हो न हो (2003) जैसी फिल्मों का निर्माण किया. 26 जून साल 2004 में सीने में संक्रमण के चलते उनका निधन हो गया.

2004 में करण जौहर को मिली धर्मा प्रोडक्शन की कमान

Yash Johar के पिता चाहते थे कि बेटा मिठाई की दुकान संभाले

करण जौहर

Instagram/Karanjohar

2004 में पिता यश जौहर के निधन के बाद करण जौहर को धर्मा प्रोडक्शन विरासत में मिला. करण जौहर ने अपने करियर की शुरूआत बतौर डायरेक्टर 'कुछ-कुछ होता है' से की. यह फिल्म हिट साबित हुई और कंपनी के लिए मील का पत्थर. उस साल फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड सहित कई पुरस्कार अपने नाम किए.

करण जौहर एक सफल फिल्म-मेकर के अलाव एक अच्छे टीवी होस्ट भी हैं. उन्होंने टेलीविजन पर कई शोज को होस्ट किया है, जिनमें से कॉफी विद करण अंग्रेजी में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है.

...करण का विवादों से है गहरा नाता- धर्मा प्रोडक्शन और करण जौहर का विवादों से गहरा नाता रहा है. धर्मा प्रोडक्शन्स के मालिक और फिल्म इंडस्ट्री में नए और प्रतिभाशाली टैलेंट को सामने लाने के लिए जाने वाले करण, अपने इस लंबे सफर में कई विवादों का भी हिस्सा रहे हैं. जौहर साल 2019 में तब विवादों में फंस गए थे, जब एक पार्टी से उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर दिया था. करण द्वारा साझा किए गए इस  वीडियो में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल थीं. पोस्ट के वायरल होते ही पार्टी में ड्रग्स के सेवन के आरोप लगे.

'कॉफी विद करण' से एक और ऐसा विवाद शुरू हुआ, जो बाद में पूरी इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया था. यह तब की बात है, जब सैफ अली खान के साथ कंगना एक साथ शो में पहुंचे थे. कंगना ने टॉक शो में नेपोटिज्म को लेकर एक ऐसा कमेंट किया, जो शायद सैफ और करण को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. आज भी जब भी कोई स्टार किड्स लॉन्च होता है, तब करण जौहर को ट्रोल किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन्हें बनाया स्टार - धर्मा प्रोडक्शन हमेशा नए टैलेंट को मौका देता है, जो ज्यादातर फिल्मी घरानों से होते हैं. इसके लिए उनका जनता ने कई बार विरोध भी किया है. धर्मा प्रोडक्शन बॉलीवुड में आलिया भट्ट, वरुण धवन, जानवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे जैसी नयी प्रतिभाएं लेकर आया.

आलिया भट्ट को धर्मा प्रोडक्शन ने 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लॉन्च किया था. वहीं, इस फिल्म के साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को भी लॉन्च किया गया था. बाद में इन तीनों स्टार ने धर्मा प्रोडक्शन की कई फिल्मों में काम किया और आज भी जुड़े हुए हैं.

वरुण धवन ने भी साल 2012 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से ऐक्टिंग डेब्यू किया था. पॉपुलर डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं

बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म 'धड़क' से बॉलिवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में ईशान खट्टर भी थे. साल 2018 में रिलीज हुई 'धड़क' सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में अनन्या पांडे के साथ तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ भी थे. फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी.

इन पांच फिल्मों ने की दुनियाभर में जबरदस्त कमाई- धर्मा प्रोडक्शन अब तक 45 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण कर चुका है. अगर धर्मा प्रोडक्शन की टॉप पांच हिट फिल्मों की बात करें, जिन्होंने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई की है, तो वो कुछ इस प्रकार हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मा प्रोडक्शन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 'बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन' शामिल है, जिसने 3500 करोड़ की कमाई की है. दूसरी फिल्म रणवीर सिंह की 'सिंबा', जिसने 400 करोड़ की कमाई की. तीसरी फिल्म 'सूर्यवंशी' ने 318 करोड़ की कमाई. ये जवानी है दिवानी 320 करोड़ और फिल्म 'गुड न्यूज' ने 300 करोड़ की कमाई की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 हजार करोड़ है धर्मा प्रोडक्शंस की नेट वर्थ - स्पाइस सिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मा प्रोडक्शंस की नेट वर्थ 3000 करोड़ है. इसके साथ ही डेली हंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर की नेट वर्थ 200 मिलियन डॉलर है. करण जौहर हर साल 100 करोड़ रूपये कमाते हैं. करण का मुंबई में एक 30 करोड़ की कीमत का आलीशान घर भी है. इसके अलावा, करण जौहर के पास मुंबई में 18,000 वर्ग फुट में फैला एक विशाल ऑफिस स्पेस भी है. उन्होंने कई अन्य रियल एस्टेट निवेशों के बीच दिल्ली के महरौली में एक संपत्ति भी खरीदी है. करण की कारों के कलेक्शन के बारे में बात करे, तो उनके पास कई महंगी कारों का एक बेड़ा है, जिनमें ऑडी 8एल, मर्सिडीज मेबैक एस500, जगुआर एक्सजे और बीएमडब्ल्यू 520डी शामिल हैं.

कैसी है करण जौहर की फैमिली?

Yash Johar के पिता चाहते थे कि बेटा मिठाई की दुकान संभाले

करण जैहर अपने बच्चों के साथ

करण इंस्टाग्राम

करण जौहर के परिवार की बात करें, तो करण सिंगल पेरेंट हैं. करण 2017 में सेरोगेसी के जरिए सिंगल पैरेंट बने थे. उनके जुड़वां बच्चे हैं एक बेटी रूही और बेटा यश है. दोनों की उम्र पांच साल है.बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में करण जौहर ने बताया कि कई लोगों ने उन्होंने सिंगल पेरेंट न बनने की सलाह दी थी. लेकिन उन्होंने लोगों की बात नहीं मानी. करण ने कहा कि मैंने सिर्फ अपने दिल की बात सुनी और सिंगल पेरेंट बनने को राजी हो गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×