ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयुष्मान की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के विरोध में करणी सेना भी कूदी

अभी तक इस फिल्म का विरोध परशुराम सेना और कुछ ब्राह्मण समाज के लोग ही कर रहे थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 के विरोध में अब करणी सेना भी उतर आई है. अभी तक इस फिल्म का विरोध परशुराम सेना और कुछ ब्राह्मण समाज के लोग ही कर रहे थे, लेकिन अब इस विरोध में करणी सेना भी कूद पड़ी है. करणी सेना ने ही दीपिका की फिल्म पद्मावत को लेकर देशभर में बवाल मचाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को लगातार धमकी भी मिल रही है. फिल्म को सीबीएफसी की तरफ से हरी झंडी भी मिल गई है, लेकिन कुछ लोग हैं जो इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा कर रहे हैं. 

करणी सेना ने फिल्म मेकर्स को धमकी देते हुए कहा है कि अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो हम फिल्म चलने नहीं देंगें.

अनुभव सिन्हा ने खुद एक इंटरव्यू में कहा कि मेरी फिल्म को लेकर बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है, कोई इसके ब्राह्मण विरोधी बता रहा है, तो कोई इसे राजपूत विरोधी. इस तरह से फिल्मों को टारगेट करना सही नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘आर्टिकल 15’ का विरोध करने वाले ब्राह्मण वक्त खराब कर रहे:आयुष्मान

जाति पर बात करने वाली इस फिल्म का कुछ ब्राह्मण समूह भी लगातार विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि फिल्म के जरिए ब्राह्मणों के खिलाफ गलत बातें फैलाई जा रही हैं. इस पर आयुष्मान खुराना ने पीटीआई से बात करते हुए विरोध करने वाले समूहों से कहा कि वे अपना वक्त खराब कर रहे हैं. उन्हें सही-गलत के लिए फिल्म देखनी चाहिए.

आयुष्मान खुराना ने पीटीआई से बातचीत में कहा -

आर्टिकल 15 भारतीय संविधान पर बात करती फिल्म है, जो जाति, धर्म, लिंग और जन्म के स्थान के आधार पर भेद को प्रतिबंधित करता है.

आर्टिकल 15 में आयुष्मान खुराना एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं. आयुष्मान के अलावा फिल्म में सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, मनोज पहवा और मोहम्मद जीशान अयूब भी मुख्य किरदार में हैं.

ये भी पढ़ें- आयुष्मान की ‘आर्टिकल 15’ का रैप: एक गाना जिसकी समाज को है जरूरत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×