ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई पुलिस का ट्वीट, शहजादा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने की ना करे भूल

Kartik Aaryan के ड्राइवर ने कार को नो पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म 'शहजादा' ((Shehzada) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म ने 17 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी. बता दें कि फिल्म 'शहजादा' के रिलीज डेट पर कार्तिक अपने माता-पिता के साथ बप्पा के दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे. लेकिन वहां से लौटते वक्त मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कार्तिक आर्यन की लग्जरी लेम्बोर्गिनी कार का चालान काट दिया है.  जिसकी जानकारी खुद मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, कार्तिक आर्यन के ड्राइवर ने कार को नो पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया था. इस घटना के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कार्तिक की कार का फोटो ट्विटर पर शेयर किया है और इसके साथ ही मजेदार अंदाज में कैप्शन भी लिखा है.

'प्रॉब्लम? प्रॉब्लम ये थी कि कार गलत साइड पार्क की गई थी! 'शहजादे' ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा सकते हैं, ये सोचकर 'भूल' मत करिए.

इसके अलावा मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने हैशटैग के साथ लिखा है, 'रूल्स आजकल एंड फॉरएवर.' मुंबई पुलिस ने कार्तिक आर्यन की फिल्मों की तर्ज पर मजेदार तरीके से संदेश दिया है.

वहीं मुंबई ट्रैफिक पुलिस के इस ट्वीट पर कई यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह क्या फिल्म का प्रमोशन है?' तो कईयों ने पुलिस पर ही सवाल खड़ा कर दिए हैं.

एक यूजर ने पूछा, 'अगर किसी नेता की गाड़ी होती तब भी क्या ऐसे चालान काटा जाता?'

एक अन्य यूजर ने लिखा- सिर्फ एक शहजादा को फाइन मार के आपको लग रहा है कि धमाका कर दिया. लेकिन इस मुंबई में भूल भूलैया में ऐसा शहजादा हर नुक्कड़ पर मिलेगा. ये कैसी लुका-छिपी का खेल खेल रहे हो आप. कभी तो गलत साइड ड्राइवर का भी पंचनामा करो जी.

प्रॉब्लम? प्रॉब्लम ये है कि गलत ड्राइव करने वाले मुंबई में पुलिस से नहीं डरते.

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' की बात करें तो फिल्म दो दिन में कुल 12.65 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है. फिल्म ने पहले दिन छह करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि दूसरे दिन 6.65 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन, परेश रावल और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×