एक्टर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Vicky-Katrina Wedding) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए. एकदम सीक्रेट तरीके से शादी करने वाले विक्की और कैटरीना इसके बाद से अपने फैंस के लिए शादी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. कैटरीना कैफ ने अपनी शादी के दिन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने छह बहनों के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है.
बहनों के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए, कैटरीना ने लिखा, "बड़े होते हुए, हम बहनों ने हमेशा एक-दूसरे को प्रोटेक्ट किया है. वो मेरी हिम्मत का आधार हैं और उम्मीद करती हूं कि ये हमेशा ऐसे ही रहेगा."
कुछ तस्वीरों में उनकी बहनें फूलों की चादर पकड़े नजर आ रही हैं.





दो सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. शादी में केवल दोनों का परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. बॉलीवुड से डायरेक्टर कबीर खान, उनकी पत्नी और होस्ट मिनी माथुर, एक्टर नेहा धूपिया और अंगद बेदी, श्रावरी वाघ, राधिका मदान जैसे सितारे शादी का हिस्सा बने.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)