ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC 12: केबीसी शेड्यूल जारी, जानें कब से, कितने बजे टीवी पर आएगा

Kaun Banega Crorepati 12 Date and Timings: इस बार ऑडियंस पोल के विकल्प को बदलकर वीडियो-ए- फ्रेंड कर दिया जाएगा. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Kaun Banega Crorepati 12: 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का 12वां सीजन लॉन्च के लिए तैयार है. चैनल ने शो के टेलीकास्ट होने के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार शो का प्रीमियर 28 सिंतबर को होने वाला है. अमिताभ बच्चन की ओर से होस्ट किए जाने वाले इस शो को फैंस का खूब प्यार मिलता है और टीआरपी लिस्ट में शो टॉप लिस्ट में बना रहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kaun Banega Crorepati 12: कब आएगा शो

सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शो का एक प्रोमो जारी करते हुए जानकारी दी कि शो इसी महीने की 28 तारीख से शुरू होने वाला है. शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. प्रोमो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- आदर, आदाब, अभिनंदन, आभार, केबीसी 12 शुरू हो रहा 28 सितंबर से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे.

Kaun Banega Crorepati 12 Date and Timings: इस बार ऑडियंस पोल के विकल्प को बदलकर वीडियो-ए- फ्रेंड कर दिया जाएगा. 
KBC 11 1 Crore Winners Name.
(फोटो- Amitabh Bachchan Twitter)
0

Kaun Banega Crorepati 12: अलग तरह हुई शूटिंग

सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, केबीसी 12 की क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुजाता संघमित्रा कहती है, 'हमें हर बार लगता है कि हम एक बार और केबीसी करने वाले हैं तो इस बार अलग क्या होगा.

इस बार परिस्थितियों ने इस शो को बिल्कुल ही अलग कर डाला है. घर पर बैठै-बैठे वर्क फ्रॉम होम कर के हमने पूरा शो हमने बनाया है. यह अविश्वसनीय सा लग रहा है. सारा प्रोसेस बदल गया. दुनिया हमारे लिए बदल गई है. हम ऑडिशन के लिए घर-घर जाते थे इस बार हमने डिजिटली डिजिटली ऑडिशन लिया है.'

बता दें 'कौन बनेगा करोड़पति' शो की शूटिंग के समय की कई वीडियो और फोटो सामने आ चुकी हैं. उन तस्वीरों से पता चल रहा है कि शूटिंग के वक्त कोरोना वायरस का खास ख्याल रखा गया है और उसके हिसाब से ही सेट पर मौजूद लोग काम कर रहे हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kaun Banega Crorepati 12: शो में हो सकते बदलाव

बताया जा रहा है कि इस बार कोरोना वायरस के कहर के चलते शो में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं. इस बार सेट पर ऑडियंस नहीं रहेंगे और कुछ चुनिंदा लोगों को ही सेट पर बुलाया जाएगा. इसके अलावा सेट पर ऑडियंस ना होने की वजह से ऑडियंस पोल लाइफलाइन में भी बदलाव संभव है.

इस बार ऑडियंस पोल के विकल्प को बदलकर वीडियो-ए- फ्रेंड कर दिया जाएगा. जिसमें बिग बी कंटेस्टेंट के करीबी या दोस्त को वीडियो कॉल करेंगे. इसके अलावा बाकी तीन अन्य लाइफलाइंस 50:50, आस्क द एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन का ऑप्शन होगा.

Kaun Banega Crorepati 12 Date and Timings: इस बार ऑडियंस पोल के विकल्प को बदलकर वीडियो-ए- फ्रेंड कर दिया जाएगा. 
Amitabh Bachchan
(फोटो- Amitabh Bachchan Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को मात देकर इस शो की शूटिंग फिर से शुरू की थी. उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया था कि लोग इस तरह केबीसी 12 का इंतजार कर रहे हैं और सोनी टीवी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के प्रयास में लगा हुआ है इसके लिए वो दिन में 12-14 घंटे लगातार शूट कर रहे हैं. इस बार शो के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×