ADVERTISEMENTREMOVE AD

लता मंगेशकर 5 दिन से अस्पताल में भर्ती, सेहत में हो रहा है सुधार

लता मंगेशकर सोमवार से मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर पिछले 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. गुरुवार को लता मंगेशकर की सेहत में थोड़ा सुधार हुआ है.अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उनकी तबीयत पहले से बेहतर हैं, लेकिन अभी उनको कुछ और दिन अस्पताल में ही रहना पड़ेगा. 90 साल की लता को सोमवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तभी से पूरा देश उनकी सलामती की दुआ मांग रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लता जबसे अस्पताल में भर्ती उनको लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही हैं. आम लोग हो या खास उनकी सेहत को लेकर सब परेशान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको वेंटिलेटर पर भी रखना पड़ा था, लेकिन अब धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधार होने लगा है.

लता की तबीयत के बारे में सुनते ही बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स हेमा मालिनी से लेकर शबाना आजमी तक सबने उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआ मांग और अब लोगों की दुआओं का ही असर है कि लता जी रिकवर कर रही हैं और उम्मीद है कि वो जल्द ही अस्पताल से घर आ जाएंगे.

लता सोशल मीडिया के जरिए अक्सर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं, लेकिन जबसे वो अस्पताल में हैं, तब से उनका कोई ट्वीट नहीं आया है. उन्होंने आखिरी ट्वीट 10 नवंबर को किया था.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों अपने गाने नहीं सुन सकती हैं लता मंगेशकर?

लता एक ऐसी गायिका हैं, जिनकी सुरीली आवाज सुनकर सरहद पर खड़े जवानों का हौसला बढ़ जाता है, उनकी आवाज की पूरी दुनिया कायल है. उन्हें किसी ने ‘स्वर कोकिला’ कहा, तो किसी ने ‘सुरों की मल्लिका’. किसी ने ‘स्वर साम्राज्ञी’, तो हिंदुस्तान ने उन्हें अपना सबसे कीमती ‘भारत रत्न’ माना.

ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर की हालत अब भी नाजुक, राज्यपाल ने जताई चिंता

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×