लता मंगेशकर अभी तक अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत अब भी नाजुक है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी लता की सेहत को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए कहा है- ‘‘मैं अचानक आपके अस्वस्थ होने के बारे में जानकर चिंतित हूं, मैं उम्मीद करता हूं कि कुछ भी गंभीर न हो और आप जल्द ही सामान्य हो जाए.’
लता मंगेशकर को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत अब भी नाजुक है, लेकिन धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधार भी हो रहा है.
लता मंगेशकर की रिश्तेदार रचना शाह ने बताया कि लता की हालत ‘‘स्थिर और ठीक’’ है. यह पूछे जाने पर कि लता को कब अस्पताल से छुट्टी मिलेगी, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘कुछ ही दिनों में’’
लता एक ऐसी गायिका हैं, जिनकी सुरीली आवाज सुनकर सरहद पर खड़े जवानों का हौसला बढ़ जाता है, उनकी आवाज की पूरी दुनिया कायल है. उन्हें किसी ने ‘स्वर कोकिला’ कहा, तो किसी ने ‘सुरों की मल्लिका’. किसी ने ‘स्वर साम्राज्ञी’, तो हिंदुस्तान ने उन्हें अपना सबसे कीमती ‘भारत रत्न’ माना.
बॉलीवुड स्टार्स मांग रहे हैं दुआ
लता मंगेशकर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही सामने आई देश-विदेश में उनके तमाम प्रशंसकों सहित शबाना आजमी, हेमा मालिनी जैसी बॉलीवुड सेलेब्रिटिज भी जल्दी से उनके ठीक होने की दुआ करने लगीं.
इस बीच हेमा मालिनी ने ट्विटर पर उनके लिए लिखा, "लता मंगेशकर के लिए दुआएं जो अस्पताल में हैं और जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ईश्वर उन्हें इस कठिन परिस्थिति से उबरने की शक्ति प्रदान करें जिससे वह हमारे बीच बनी रहें. भारत रत्न लता जी के लिए देश दुआएं मांग रहा है, भारत की स्वर कोकिला.
शबाना आजमी ने लिखा, "आदाब और हजारों दुआएं कि आप फौरन अच्छी होकर सही सलामत घर आ जाए.’
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों अपने गाने नहीं सुन सकती हैं लता मंगेशकर?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)