ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारिश से बेहाल हुए बॉलीवुड के सितारे, कार में फंसे माधवन-अनुपम खेर

मुंबई की बारिश से बॉलीवुड के ये सितारे भी बच नहीं पाए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई में बारिश ने अपना कहर कुछ इस तरह दिखाया कि आम लोग तो परेशान हैं ही, सेलेब्रेटी भी इससे बच नहीं पाए. बॉलीवुड के सितारों ने बारिश के चलते होने वाली दिक्कत सोशल मीडिया पर बयां की. आइए आपको बताते हैं कैसी-कैसी परेशानियों से जूझे ये स्टार.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महेश भट्ट

महेश भट्ट ने दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने बताया कि कैसे उनके दो बहनें खार वेस्ट में लगभग डूबने ही वाली थीं. वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने बताया कि कुछ अजनबियों ने उन्हें समय रहते कार से निकालने में मदद की.

आर. माधवन

आर माधवन भी बारिश में निकल तो पड़े थे, लेकिन उनकी कार ने उनका साथ नहीं दिया और उनकी गाड़ी रास्ते में ही बंद हो गई. माधवन की ये वीडियो आप भी देखिए.

My silly car down.. had to bail and wade home in thigh deep water.. excitement and frustration...

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy) on

0

अनुपम खेर

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनकी कार भारी बारिश में फंस गई. इसके बाद उतरकर वो बाहर आए और बांद्रा में अपने एक दोस्त को बुलाया. फिलहाल अभी वो सुरक्षित अपने घर में हैं.

My silly car down.. had to bail and wade home in thigh deep water.. excitement and frustration...

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy) on

पूजा भट्ट

पूजा भट्ट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि उनके घर के पास कैंपस में पानी भर गया है और कुछ लोग खेल रहे हैं.

नील नीतीश मुकेश

नील भी बारिश में कार लेकर बाहर निकले थे और उन्होंने अपना ड्राइव करते हुए वीडियो बनाकर शेयर किया. और लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे वो समुद्र में ड्राइविंग कर रहे हैं.

Driving in the sea #mumbairains2017

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

दिया मिर्जा

दिया मिर्जा ने अपने घर से ही भारी बारिश का वीडियो शेयर किया.

फिलहाल मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में कुछ घंटों के लिए रुकी रहेगी, लेकिन कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार है. मुंबई में भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर बाढ़ जैसे हालात भी हो गए हैं. लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मुंबई बाढ़ LIVE : अब तक 5 लोगों की मौत, दो घायल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×