ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मैदान’ का पोस्टर रिलीज, फुटबॉल कोच के रोल में अजय देवगन

सैयद अब्दुल रहीम को 1950 में भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अजय देवगन की नई फिल्म ‘मैदान’ का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अजय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म ‘मैदान’ को अमित शर्मा डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने इससे पहले ‘बधाई हो’ बनाई थी. साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाएंगी. फिल्म की शूटिंग दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता और मुंबई में हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अजय देवगन  ने फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए हैं, एक पोस्टर में वो फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं और साथ में कैप्शन लिखा है- ‘बदलाव लाने के लिए एक अकेला भी काफी होता है.’

दूसरे पोस्टर के साथ अजय ने लिखा है- ये कहानी है इंडियन फुटबॉल के गोल्डन फेज की और उसके सबसे बड़े और सफल कोच की.

कौन थे सैयद अब्दुल रहीम ?

सैयद अब्दुल रहीम को 1950 में भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. उनके नेतृत्व में भारत ने कई टूर्नामेंट जीते, 1956 में भारतीय टीम ने मेनबर्न ओलंपिक में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, हांलाकि सेमीफाइनल भारत हार गया था. लेकिन हार के बाद भी भारत ने लोगों को दिल जीता था. सैय्यद टीम के कोच थे, तब भारतीय फुटबॉल टीम ने 1962 एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था.

ये भी पढ़ें- ये है अजय देवगन की फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ की असली कहानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×