ADVERTISEMENTREMOVE AD

Farzi, जहानाबाद ... फरवरी में OTT पर रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज

OTT Films-Web Series releases in February: काजोल स्टारर फिल्म 'सलाम वेंकी' 10 फरवरी को ओटीटी पर होगी रिलीज.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल का दूसरा महीना फरवरी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) के लिए बेहद खास है. इस महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक फिल्म और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. जिससे घर बैठे आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिल जाएगा. ओटीटी पर इस महीने काजोल (Kajol), अनिल कपूर (Anil Kapoor) से लेकर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब, कौन सी फिल्में और वेब सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जाएंगी. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलाम वेंकी (Salaam Venky)

काजोल स्टारर फिल्म 'सलाम वेंकी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये फिल्म 10 फरवरी, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee 5 पर दस्तक देगी. इस फिल्म में काजोल के अलावा आमिर खान, विशाल जेठवा, राहुल बोस, अहाना कुमरा , प्रकाश राज, राजीव खंडेलवाल, कमल सदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को समीर अरोड़ा और कौसर मुनीर ने लिखा है जबकि रेवती ने इसे डायरेक्ट किया है. बता दें कि इस फिल्म में काजोल ने एक मां (Mother) का रोल निभाया है.

 योर प्लेस और माइन (Your Place or Mine)

हॉलीवुड फिल्म 'योर प्लेस ओर माइन' 10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी. ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें दो लवर्स की कहानी दिखाई गई है.

ब्लैक पैंथरः वाकांडा फॉरएवर (Black Panther: Wakanda Forever)

हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर की सीक्वल फिल्म ब्लैक पैंथरः वाकांडा फॉरएवर 1 फरवरी से डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है.

वध (Vadh)

Sanjay Mishra और Neena Gupta स्टारर फिल्म वध (Vadh) 3 फरवरी को ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक घंटे और 49 मिनट की इस फिल्म को हिंदी में रिलीज किया गया है, लेकिन इसके सब्टाइटल इंग्लिश और अरबी भाषा में भी उपलब्ध हैं. 'वध' सिनेमाघरों में 9 दिसंबर 2022 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की गई है.

प्राइजफाइटर- द लाइफ ऑफ जेम बेल्चर (Prizefighter: The Life of Jem Belche)

ये फिल्म जेम बेच्लर पर आधारित है, ये एक फैमिली ड्राम है, जिसमें बॉक्सिंग की शुरुआत कैसे हुई, इसे दिखाया गया है. ये 3 फरवरी को लायंसगेट प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है. फिल्म में रे विंस्टन, जोढी मे, मार्टन सोकस, रसल क्रो और मैट हुकिंग्स मुख्य भुमिकाओं में हैं.

थुनिवु (Thunivu)

दुनियाभर में तहलका मचाने वाली तमिल फिल्म थुनिवु 8 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म  नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. ये फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं के साथ हिंदी में भी स्ट्रीम की जाएगी. बता दें कि इस फिल्म को एच विनोद ने डायरेक्ट किया है जबकि बोनी कपूर इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के 4 हफ्तों बाद ओटीटी पर स्ट्रीम की जा रही है.

ट्रु स्पिरिट (True Spirit)

3 फरवरी को इंग्लिश फिल्म ‘ट्रु स्पिरिट’ ने नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे दी है. इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो सबसे कम उम्र में दुनियाभर के समंदर घूमकर रिकॉर्ड बनाना चाहती है.

जहानाबाद (Jehanabad - Of Love & War)

जहानाबाद (Jehanabad) एक क्राइम वेब सीरीज है जो सोनी लिव पर देखी जा सकती है. 3 फरवरी को ‘जहानाबाद ऑफ लव एंड वॉर’ Sony liv पर स्ट्रीम हो गई है. इस वेब सीरीज में  बिहार के जहानाबाद के दो लोगों की लव स्टोरी दिखाई गई है.

क्लास (Class)

क्लास दिल्ली के एक स्कूल की कहानी है, जहां गरीब बच्चों को एडमिशन दिया जाता है और वो पढ़ लिखकर आगे बढ़ते हैं. ये वेब सीरीज 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की गई है. सीरीज का निर्देशन आशिम अहलूवालिया ने किया है.

फर्जी (Farzi)

बॉलीवुड के फेमस एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग वेब सीरीज फर्जी 10 फरवरी को रिलीज होने वाली हैं. अगर आप ये वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. बता दें कि शाहिद कपूर क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘फर्जी’ से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इस सीरीज में शाहिद के साथ विजय सेतुपति, राशि खन्ना और के के मेनन नजर आएंगे.

द नाइट मैनेजर (The Night Manager)

अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' (The Night Manager) इन दिनों सुर्खियों में है. यह सीरीज 17 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. इसमे अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर के अलावा एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला लीड रोल में नजर आएंगी.

द ग्रेट इंडियन मर्डर 2 (The Great Indian Murder Season 2)

द ग्रेट इंडियन मर्डर 2 की कहानी 'सिक्स सस्पेक्ट्स' किताब पर आधारित है. इसके मुख्य कलाकारों में प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा आपको नजर आने वाले हैं. ये सीरीज 4 फरवरी को रिलीज हो रही है और आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे. 

यू

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर थ्रिलर वेब सीरीज ‘यू’ का चौथा सीजन रिलीज होने जा रही है. ऑडियंस के सस्पेंस को बनाए रखने के लिए इस सीरीज का ये चौथा सीजन 2 पार्ट में रिलीज होगी. पहला पार्ट 9 फरवरी और दूसरा 9 मार्च को स्ट्रीम किया जाएगा.

अरबाज खान का शो ‘द इनविंसिबल’

ओटोटी पर अरबाज खान की चैट शो 3 फरवरी को रिलीज हो गई है. इसे बॉलीवुड बबल के यूट्यूब चैनल पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. शो में कुल 6 एपिसोड होंगे जिसमें इंडस्ट्री के बड़े नामों संग इंटरैक्ट किया जाएगा. दरअसल, इस शो में सलमान खान से लेकर जावेद अख्तर और शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर वहीदा रहमान तक बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपनी जिंदगी और संघर्ष के बारे में बात करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×