ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: इस शो में आएंगे इरफान और यूसुफ, ऑस्कर से ‘न्यूटन’ बाहर

सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज...

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जब मिथुन दा से मिले सलमान खान, खूब मचा धमाल...

सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज...

बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में वो डांस इंडिया डांस के सेट पर पहुंचे. मजेदार बात ये है कि यहां पर 'टाइगर' का 'स्वैग से स्वागत' किया दादा ने यानी की मिथुन चक्रवर्ती ने. कटरीना के साथ इस शो में पहुंचे सलमान ने मिथुन दा के साथ जमकर मस्ती की. इन दोनों की हंसी-ठिठोली और मस्ती को देखकर तो कई बार ऐसा लगा कि ये डांस का शो नहीं, बल्कि कॉमडी शो चल रहा है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुष्का ने रखी अजब-गजब डिमांड, ठंड में विराट ‘शर्मा’ के छूटे पसीने

दिसंबर में पूरा उत्तर भारत ठंड से ठिठुर रहा है. लोग सोच रहे हैं कि विराट कोहली ने एकदम सही वक्‍त पर शादी की छुट्टी की अर्जी डाली. उधर विराट की हालत पतली है. रोम में पसीने-पसीने हुए जा रहे हैं.

सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज...
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
(फोटो: Instagram)

शादी के बाद विराट की हालत भी दूसरे नवविवाहित पतियों से ज्‍यादा अलग नहीं है. अनुष्‍का की अजब-गजब डिमांड के आगे हैरान-परेशान. हों भी क्‍यों नहीं? आधी आबादी की पूरी हकीकत से पहली बार ही वाकिफ हो रहे होंगे.

गपोड़शंखियों की बातों पर यकीन करें, तो अनुष्‍का ने मांग भरने की रस्‍म होते ही उसने कई मांगें रख दी हैं, जो कुछ इस तरह हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर

0

पेशावर स्कूल हमले पर बनी ये ‘छोटी’ फिल्म बहुत बड़ी लकीर खींचती है

इंटरनेट भी अजीब जगह है. कुछ बेहद साधारण और कई बार बचकानी चीजें, वायरल हो जाती हैं. खूब देखी जाती हैं. और कभी-कभी कुछ हीरे यूं ही चमकते रह जाते हैं और आप नजदीक से बेपरवाह गुजर जाते हो. ऐसे ही एक हीरे का नाम है- द स्कूल बैग. फिल्म है. शॉर्ट फिल्म. यूट्यूब पर 11 लाख लोग देख भी चुके हैं. पर जब काला चश्मा को 37 करोड़ बार देखा जाता है तो 11 लाख कोई बड़ी संख्या नहीं लगती (खुरपेंचियों, 'काला चश्मा' से कोई ऐतराज नहीं है, सिर्फ आंकड़ा सामने रखा है!) इस फिल्म में कोई बड़ा हीरो नहीं है. कोई बड़ी हिरोइन भी नहीं. बड़ा डायरेक्टर, बड़ा प्रोड्यूसर, बड़ा सेट...इसमें कुछ भी बड़ा नहीं.

सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज...
शॉट से पहले रिहर्सल करते रसिका दुग्गल और सरताज कक्कड़
(फोटो: धीरज जिंदल)

'द स्कूल बैग' में ऊपर गिनाई चीजों में से कुछ भी बड़ा नहीं लेकिन सबसे जरूरी चीज बड़ी है. बहुत बड़ी. कहानी. कहानी कहने का तरीका भी. 2014 की सर्दियों में 16 दिसंबर का ही दिन था जब पाकिस्तान के पेशावर में 132 खिलखिलाती मुस्कुराहटें, खामोशी के आलम में गुम हो गईं. स्कूल बैग की कहानी एक स्कूल बैग और उस दिन के बारे में है. एक बेरहम दिन. उस विस्फोटक लम्हे तक पहुंचने के लिए कुल जमा 15 मिनट की फिल्म 13 मिनट लेती है. लेकिन जब पहुंचती है तो आप सन्न रह जाते हैं. हर रोज दरकती संवेदनाओं के बीच हम थोड़े भी इंसान बचे रह पाए हैं, तो आखिरी के दो मिनट आपके भीतर बहुत कुछ तोड़ जाएंगे.

यहां पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्कर की दौड़ से 'न्यूटन' बाहर

ऑस्कर 2018 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म की श्रेणी के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि 'न्यूटन' दौड़ से बाहर हो गई है. लेकिन फिल्म की टीम अभी भी गर्व महसूस कर रही है. ऑस्कर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने घोषणा की कि 92 में से नौ फीचर फिल्में 90वें अकादमी पुरस्कारों के लिए विदेशी भाषा की फिल्म की श्रेणी में मतदान के लिए अगले दौर में जाएंगी.

सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज...
अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट में प्रदर्शित हुई थी राजकुमार राव की ‘न्यूटन’  
(फोटो: Screengrab)

'न्यूटन' का निर्देशन अमित वी. मसूरकर ने किया है और इसमें राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं.

मसूरकर ने कहा, "विदेशी फिल्म वर्ग ओलंपिक की तरह है. हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, तो यह बेहद मुश्किल है. 'न्यूटन' के लिए अकादमी के सदस्यों की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक थी और इस यात्रा में हमारा समर्थन करने वाले सभी लोगों के हम आभारी हैं."

अकादमी पुरस्कारों के 90वें संस्करण की सभी श्रेणियों के लिए अंतिम नामांकन 23 जनवरी को घोषित किए जाएंगे. ऑस्कर समारोह चार मार्च को डॉल्बी थियेटर में आयोजित किया जाएगा.

(इनपुट IANS से)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'एंटरटेनमेंट की रात' में दिखेंगे यूसुफ, इरफान पठान

क्रिकेटर यूसुफ पठान और इरफान पठान 'एंटरटेनमेंट की रात' के अगले एपिसोड में दिखाई देंगे. दोनों भाई गायिका बहनों नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ और मीका सिंह और दलेर मेहंदी के साथ-साथ दिखाई देंगे.

सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज...
क्रिकेटर इरफान पठान. (फोटो: Facebook)

इरफान ने एक बयान में कहा, "यूसुफ और मैंने पूरी टीम के साथ 'एंटरटेनमेंट की रात' के सेट पर धमाल मचाया. उन्होंने हमारा भव्य स्वागत किया और हमें बेहद सहज महसूस कराया. शो के सभी कलाकार बहुत प्रतिभाशाली हैं और शानदार काम कर रहे हैं."

नेहा कक्कड़ ने कहा, "'एंटरटेनमेंट की रात' के सेट पर बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा है. सोनू और मैने पूरे शो में हर लम्हे का आनंद उठाया. मुझे खुशी है कि हमें शो पर बतौर गेस्ट आने का अवसर मिला."

'एंटरटेनमेंट की रात' का प्रसारण टेलीविजन चैनल कलर्स पर होता है. इसमें आदित्य नारायण, रघु राम, रवि दुबे, करण वाही और आशा नेगी सहित कई कलाकार शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×