ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषि के निधन पर पत्नी का पोस्ट,नम आंखों से नहीं मुस्कुराकर विदा करो

अपने पति ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू सिंह ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अपने पति ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू सिंह ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसमें वो लोगों से यही कह रही हैं कि ऋषि को मुस्कुराते हुए विदाई दें नम आंखों से नहीं. बता दें कि गुरुवार सुबह ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले 40 सालों से ऋषि के साथ रह रही उनकी पत्नी नीतू के लिए ये पल कितना दुख भरा होगा इसका अंदाजा लगाना भी बेहद मुश्किल हैं. लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी वो ऋषि के लिए लोगों से यही अपील रही हैं कि उनके पति को मुस्कुराते हुए विदाई दें.

ऋषि कपूर का आज सुबह 8,45 पर निधन  हो गया, ऋषि 2 सालों से खुद को मजबूत रखे हुए थे. वो बीमारी के बाद भी जिंदादिली से जिंदगी जी रहे थे. इस बीमारी के बाद भी वो खुश थे. अपने ऊपर कभी बीमारी को हावी नहीं होने दिया. वो हमेशा इस बात से खुश थे कि उनको फैंस का इतना प्यार मिला, ऋषि की यही इच्छा थी कि उन्हें मुस्कुराहट के साथ विदा किया जाए, आंसुओं के साथ नहीं.
View this post on Instagram

🙏

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

दुख की इस घड़ी में भी नीतू ऋषि के फैंस से मुस्कुराकर विदाई देने को कह रही हैं. पिछले 2 सालों से नीतू हर पल ऋषि के साथ थीं. अमेरिका में जब वो कैंसर का इलाज कराने गए तब भी करीब एक साल तक वो हर वक्त उनके साथ थीं. पिछले साल ही ऋषि कपूर इलाज के बाद भारत लौटे थे. उनके फैंस फिर उन्हें पर्दे पर देखने के लिए इंतजार में बैठे थे, लेकिन मौत के आगे भला किसकी चली है.

गुरुवार सुबह 8.45 बजे उन्होंने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषि का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा, फिलहाल ऋषि की बेटी दिल्ली में हैं, उनका इंतजार किया जा रहा है परिवार के बाकि सदस्य अस्पताल में ही हैं. उनके बेटे रणबीर कपूर और उनकी पत्नी नीतू सिंह अस्पताल में ही हैं. लॉकडाउन की वजह से अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सिर्फ 20 लोगों को परमिशन मिली है.

ये भी पढ़ें- स्वर्ग से बनकर आई थी ऋषि-नीतू की जोड़ी, परी-कथाओं जैसा था रोमांस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×