ADVERTISEMENTREMOVE AD

Michelle Yeoh: 'मिस मलेशिया' से बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड जीतने का सफर

Oscar 2023: Everything Everywhere All at Once को बेस्ट फिल्म सहित 7 ऑस्कर अवॉर्ड मिले.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) में 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' (Everything Everywhere All at Once) का बोलबाला रहा. इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म के साथ ही सभी बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. फिल्म को कुल 7 ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं. डेनियल क्वान (Daniel Kwan) और डेनियल स्कैनर्ट (Daniel Scheinert) को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया. वहीं एक्ट्रेस मिशेल योह (Michelle Yeoh) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया. मिशेल ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली पहली एशियाई महिला हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' को 7 ऑस्कर अवॉर्ड

  • ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ ने बेस्ट फिल्म की कैटेगिरी में नॉमिनेटेड ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर", 'एल्विस', 'द फेबेलमैन्स', 'टार', 'टॉप गन: मेवरिक' जैसी कई फिल्मों को हराकर अवॉर्ड अपने नाम किया है.  

  • इसके साथ ही फिल्म के डायरेक्टर डेनियल क्वान और डेनियल स्कैनर्ट (द डेनियल) को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है.

  • एक्ट्रेस मिशेल योह (Michelle Yeoh) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया है.

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर जेमी ली कर्टिस (Jamie Lee Curtis) ने अपने नाम किया है.

  • की ह्यू क्वान (Ke Huy Quan) ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता है.

  • ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ को बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.

  • बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर भी 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' ने अपने नाम किया है.

Michelle Yeoh ने रचा इतिहास

'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' के लिए मिशेल योह (Michelle Yeoh) ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. मिशेल सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीतने वाली पहली एशियाई महिला हैं.

Oscar 2023: Everything Everywhere All at Once  को बेस्ट फिल्म सहित 7 ऑस्कर अवॉर्ड मिले.

मिशेल योह ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर

(फोटो: PTI)

मिशेल योह एक मलेशियाई अभिनेत्री हैं. 1983 में 20 साल की उम्र में योह ने मिस मलेशिया वर्ल्ड प्रतियोगिता जीती थी. उन्होंने उसी साल लंदन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मलेशिया का प्रतिनिधित्व किया था और 18वें स्थान पर रही थीं. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित मिस मोम्बा इंटरनेशनल 1984 का पेजेंट जीता था.

योह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक्शन और मार्शल आर्ट फिल्में जैसे- 'यस', 'मैडम' (1985), 'पुलिस स्टोरी 3: सुपर कॉप' (1992), 'द हीरोइक ट्रायो' (1993), 'ताई ची मास्टर' (1993) और विंग चुन (1994) से की. योह एक एक्शन क्वीन के रूप में जानी जाती हैं.

योह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जेम्स बॉन्ड फिल्म 'टुमॉरो नेवर डाइस' (1997), मार्शल आर्ट फिल्म 'क्राउचिंग टाइगर, हिडन ड्रैगन' (2000) और इसके सीक्वल 'क्राउचिंग टाइगर, हिडन ड्रैगन: शॉर्ड ऑफ डेस्टिनी' (2016) से पहचान मिली.

Oscar 2023: Everything Everywhere All at Once  को बेस्ट फिल्म सहित 7 ऑस्कर अवॉर्ड मिले.

'टुमॉरो नेवर डाइस' के पोस्टर में मिशेल योह

(फोटो: ट्विटर)

इसके साथ ही योह ने 'मेमोयर्स ऑफ गीशा' (2005), 'द लेडी' (2011), 'मास्टर जेड: आईपी मैन लिगेसी' (2019) और 'लास्ट क्रिसमस' (2019) जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

Oscar 2023: Everything Everywhere All at Once  को बेस्ट फिल्म सहित 7 ऑस्कर अवॉर्ड मिले.

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के साथ मिशेल योह

(फोटो: इंस्टाग्राम)

इस साल मिशेल योह को 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' के लिए गोल्डन ग्लोब, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड सहित कई अन्य पुरस्कार मिले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×