ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oscar 2023: RRR के 'Naatu Naatu' गाने का अमेरिका में होगा लाइव परफॉमेंस

'नाटू-नाटू ' को ऑस्कर 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म RRR के गाने 'नाटू-नाटू ' को ऑस्कर 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है. खास बात ये है कि इस गाने का इस सेरेमनी के दौरान लाइव परफॉमेंस भी होगा. 'नाटू नाटू' को राहुल सिपलिंगज और कला भैरव ने गाया है और इसे एमएम किरावनी ने कंपोज किया है. 95वें अकादमी अवॉर्ड 12 मार्च, 2023 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
RRR के गाना नाटू-नाटू (Naatu Naatu Song) को ऑस्कर अवार्ड्स (Oscar Awards 2023) में ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी धूम मचा चुका है ये गाना

ये गाना 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Golden Globe Awards 2023) में  धूम मचा चुका है. 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था. इस गाने को एम एम कीरावनी (MM Keeravani) ने कंपोज किया है. और चंद्रबोस (Natu Natu song lyricist) ने इसके बोल लिखे हैं. वहीं राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव (Natu Natu song singer) इस गाने को अपनी आवाज से और जोशीला बना दिया.

2022 में रिलीज हुई थी फिल्म

साल 2022 में रिलीज हुई 'RRR' में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन लीड रोल में थे. तेलुगू में बनी इस फिल्म को साथ-साथ कन्नड़, हिंदी, तमिल और मलयालम में भी डब किया गया था. फिल्म साल 2022 की हिट फिल्मों में शुमार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×