ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oscars 2022:CODA,किंग रिचर्ड,द समर ऑफ सोल...ऑस्कर जीतने वाली फिल्मों की कहानियां

Oscars 2022 में The Summer Of Soul ने भारत की Writing With Fire को हराकर पुरस्कार जीता

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

94वें एकेडमी अवॉर्ड्स (Oscars 2022) में CODA- फ्रांस, अमेरिका, The Eyes of Tammy Faye - अमेरिकन, King Richard- अमेरिकन, Drive My Car- जापानी, जैसी फिल्मों ने अलग अलग कैटेगरी में ऑस्कर जीता है. वहीं Summer Of Soul- अमेरिकी डॉक्युमेंटरी फिल्म, ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का अवॉर्ड अपने नाम किया है. जानिए ऑस्कर जीतने वाली इन फिल्मों की कहानी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CODA-बेस्ट पिक्चर

फिल्म CODA को बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर मिला है. साल 2022 के एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर की रेस में Belfast, ड्राइव माई कार और पावर ऑफ द डॉग जैसी फिल्में भी रेस में थीं. CODA को ऑस्कर मिलना एक ऐसी फिल्म के लिए ऐतिहासिक है, जो डेफ कल्चर को सामने लाई है और इसमें काम करने वाले एक्टर भी मूक—बधिर हैं.

फिल्म CODA के राइटर और डायरेक्टर Sian Heder हैं. ये फिल्म साल 2014 में आई फ्रेंच फिल्म La Famille Bélier पर आधारित है. फिल्म का इंग्लिश लैंग्वेज रीमेक Ruby Rossi पर केंद्रित है, जो मूक—बधिरों के परिवार में अकेली सुन और बोल सकने वाली सदस्य है. फिल्म की कहानी परिवार की जिम्मेदारियों के साथ संगीत के प्रति Ruby Rossi के प्यार और दोनों के बीच तालमेल बिठाने के संघर्ष की कहानी है.

ये एक ऐसी लड़की की कहानी है जो सिंगर बनना चाहती है, लेकिन अपने परिवार की जिम्मेदारियां भी उस पर हैं.

CODA को ऑस्कर की तीन कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, बेस्ट पिक्चर, बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर. बेस्ट पिक्चर के अलावा Sian Heder ने बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले और Troy Kotsur ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया है, फिल्म ने तीनों कैटगरी में ऑस्कर जीता है.

0

जैसिका चैस्टेन बेस्ट एक्ट्रेस

जैसिका चैस्टेन को The Eyes of Tammy Faye के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला है. The Eyes of Tammy Faye की कहानी रियल लाइफ स्टोरी पर है. फिल्म की कहानी पावर कपल Jim और Tammy Faye Bakker की लाइफ पर है, जिन्होंने 1970 और 80 के दशक के दौरान वर्ल्डवाइड क्रिश्चियन ब्रॉडकास्ट नेटवर्क में अपना PTL Club टेलीविजन मिनिस्ट्री बनाया था. हालांकि उनका फायदे का ये साम्राज्य साल 1987 में सेक्स और फाइनेंशियल स्कैंडल्स की वजह से ध्वस्त हो जाता है.

फिल्म में टैमी फेय के किरदार जिसे जैसिका चैस्टेन ने निभाया है, उसके पति जिम को धोखाधड़ी और सेक्स स्कैंडल में फंसने की वजह से जेल जाना पड़ता है.

विल स्मित बेस्ट एक्टर

King Richard के लिए विल स्मिथ ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. फिल्म एक ऐसे पिता की कहानी है, जो अपनी बेटियों के जन्म से पहले ही उनका पूरा करियर प्लान लिख डालता है. फिल्म में विल स्मिथ ने रिचर्ड विलियम्स का किरदार निभाया है और उनकी बेटियों के नाम हैं,Venus और Serena.

रिचर्ड का किरदार अपनी बेटियों को प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर्स बनाना चाहता है और उनके जन्म से पहले ही उनकी सफलता का एक प्लान तैयार करता है. रिचर्ड और उनकी पत्नी Brandy सिक्योरिटी गार्ड और नर्स के तौर पर काम करते हैं और साथ ही अपनी बेटियों को रोजाना टेनिस भी सिखाते हैं. इसके बाद वो प्रोफेशनल कोच की तलाश करते हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

The Summer Of Soul-बेस्ट डॉक्यूमेंट्री

94वें एकेडमी अवॉर्ड्स में The Summer Of Soul ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का ऑस्कर जीता है. इस कैटेगरी में भारत की Writing With Fire भी रेस में थी. Summer Of Soul को Ahmir "Questlove" Thompson ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 1969 के Harlem Cultural Festival के बारे में है.

वहीं राइटिंग विद फायर की बात करें तो इसे फिल्ममेकर जोड़ी Sushmit Ghosh और Rintu Thomas ने डायरेक्ट, प्रोड्यूस और एडिट किया है. ये डॉक्यूमेंट्री खबर लहरिया अखबार की कहानी है, जिसे उत्तर प्रदेश और बिहार की दलित महिला पत्रकारों ने शुरू किया था.

राइटिंग विद फायर भारत की पहली एंट्री थी जिसे ऑस्कर के बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर में नॉमिनेट किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Drive My Car बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म

जापान की फिल्म ड्राइव माई कार को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर मिला है. फिल्म की कहानी एक ऐसे थियेटर एक्टर और डायरेक्टर की है जो अपनी पत्नी की मौत के बाद लगातार अपने अतीत से जूझता रहता है और फिर एक प्रोडक्शन के लिए काम करने के दौरान उसके दोस्ती एक युवा ड्राइवर से होती है. Hidetoshi Nishijima ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है. इसके डायरेक्टर Ryusuke Hamaguchi हैं. ड्राइव माई कार की कहानी मशहूर जापानी लेखक Haruki Murakami की शॉर्ट स्टोरी से ली गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×