ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oscar Nominations: 'Naatu Naatu' समेत भारत के 3 नॉमिनेशन का मुकाबला किनसे हैं?

ऑस्कर 2023 नॉमिनेशन: RRR के 'Naatu Naatu' के साथ ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलिफेंट व्हिस्परर्स भी ऑस्कर की रेस में

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 के लिए फाइनल नॉमिनेशन (Oscars 2023 Nominations) का एलान हो चुका है. भारत ने इस साल 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में तीन नॉमिनेशन प्राप्त किए हैं. भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्मों ऑल दैट ब्रीथ्स (All That Breathes) और द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) , दोनों ने क्रमशः बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म और बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेशन प्राप्त किया है. वहीं भारत की सबसे बड़ी उम्मीद डायरेक्टर राजामौली की RRR मूवी ने अपने गाने "नाटू नाटू" के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में एक नॉमिनेशन प्राप्त किया है. यहां आपको बताते हैं कि Oscars 2023 में भारत के इन तीन नॉमिनेशन का का मुकाबला किन अन्य डॉक्यूमेंट्री और गानों से हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Best original song में 'Naatu Naatu' का मुकबला किनसे है?

राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म RRR ने म्यूजिक डायरेक्टर एमएम किरावनी के गाने "नाटू नाटू" के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन प्राप्त करके इतिहास रच दिया है. RRR ने पहले ही बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (“नाटू नाटू”) के लिए गोल्डन ग्लोब जीता है और RRR टीम ने दो क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड भी जीत लिए हैं.

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में, RRR के गाने “नाटू नाटू” का मुकाबला इन अन्य नॉमिनेशन से है:

  • “नाटू नाटू” (RRR)

  • एपलौज (टेल इट लाइक ए वीमेन)

  • "होल्ड माई हैंड" (टॉप गन: मेवरिक)

  • "लिफ्ट मी अप" (ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर)

  • "दिस इज ए लाइफ" (एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वंस)

ऑस्कर 2023 नॉमिनेशन: RRR के 'Naatu Naatu' के साथ ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलिफेंट व्हिस्परर्स भी ऑस्कर की रेस में
0

Best documentary feature में 'ऑल दैट ब्रीथ्स' का मुकबला किनसे है?

शौनक सेन की डायरेक्ट की हुई डॉक्यूमेंट्री फिल्म- ऑल दैट ब्रीथ्स ने डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन प्राप्त किया है. ऑस्कर के बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑल दैट ब्रीथ्स का मुकाबला- ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लडशेड, फायर ऑफ लव और ए हाउस मेड ऑफ स्प्लिंटर्स और नेवलनी से होगा.

  • ऑल दैट ब्रीथ्स

  • ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लडशेड

  • फायर ऑफ लव

  • ए हाउस मेड ऑफ स्प्लिंटर्स

  • नेवलनी

ऑस्कर 2023 नॉमिनेशन: RRR के 'Naatu Naatu' के साथ ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलिफेंट व्हिस्परर्स भी ऑस्कर की रेस में

Best documentary short में 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' का मुकबला किनसे है?

भारत की डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने 95वें ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन प्राप्त किया है. इस कैटेगरी में जिन अन्य डॉक्यूमेंट्री को नॉमिनेट किया गया है, उनमें- हॉलआउट, हाउ डू यू मिजर ए ईयर?, द मार्था मिशेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट शामिल हैं.

  • द एलिफेंट व्हिस्परर्स

  • हॉलआउट

  • हाउ डू यू मिजर ए ईयर?

  • द मार्था मिशेल इफेक्ट

  • स्ट्रेंजर एट द गेट

ऑस्कर 2023 नॉमिनेशन: RRR के 'Naatu Naatu' के साथ ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलिफेंट व्हिस्परर्स भी ऑस्कर की रेस में

हालांकि भारत के लिए एक निराशा यह रही कि भारत की ऑफिसियल ऑस्कर एंट्री- लास्ट पिक्चर शो (छेल्लो शो) बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के फाइनल नॉमिनेशन में जगह नहीं बना सकी. 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×