शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का धमाल बॉक्स ऑफिस पर जारी है और लोगों के बीच फिल्म को देखने के लिए क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. वहीं शाहरुख खान ने इस फिल्म के जरिए कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. बता दें कि कोरोना काल के बाद थिएटर खुलते ही आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, सैफ अली खान की फिल्में आई. लेकिन सुपरस्टार शाहरुख खान की 'पठान' (Pathaan) जैसा कोई कीर्तिमान नहीं बना पाया.
पठान
बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज होते ही इतिहास रच दिया है. फिल्म पठान ने दो दिन में 120 करोड़ स कारेबार कर लिया. जहां रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 55 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को फिल्म ने 70 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है.
फिल्म ने बायकॉट और विरोध प्रर्दशन के बावजूद कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
दृश्यम 2
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) 18 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. बता दें कि अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' की आगे कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसके आगे टिक नहीं पाई हैं.
हालांकि पठान ने दृश्यम (Drishyam) के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बता दें कि, 50 करोड़ की बजट में बनी ये फिल्म 343 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म 'दृश्यम 2' अजय देवगन की ये दूसरी फिल्म बनी जिसने 330 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले उनकी दो फिल्में 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' ने 407.58 करोड़ और 'गोलमाल अगेन' 311.05 करोड़ का कारोबार किया था. बता दें कि इस फिल्म की कहानी को दर्शकों ने काफी सराहा है.
लाल सिंह चड्ढा
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले आमिर खान ने करीब चार साल बाद फिल्म लाल सिंह चड्ढा के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की. इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर के अलावा मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम भूमिका में नजर आए थे. हालांकि विवादों के बीच ये फिल्म साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई. दरअसल, फिल्म बायकॉट ट्रेंड की शिकार हो गई थी. या यू कहें कि फिल्म पठान की तरह इस फिल्म की कहानी लोगों को रास नहीं आई. बता दें कि लाल सिंह चड्ढा पहले दिन 12 करोड़ की कमाई थी. वहीं 180 करोड़ रुपये की बजट में बनी ये फिल्म करीब 62 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर सकी.
बॉलीवुड के खिलाड़ी भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाए कमाल
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार की साल 2022 में रिलीज हुई एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं. साल 2022 में अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, ऐतिहासिक फिल्म सम्राट पृथ्वीराज, रामसेतु और रक्षाबंधन आई लेकिन कोई कमाल नहीं दिखा सका.
राम सेतु
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की राम सेतु (Ram Setu) को क्रिटिक्स की मिली जुली प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था. हालांकि फिल्म को टिकट खिड़की पर एक अच्छी ओपनिंग मिली थी. लेकिन फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर पायी बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु ने 15.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. लेकिन बाद फैंस के बीच राम सेतु को लेकर क्रेज घटता ही गया और 150 करोड़ की बजट में बनी ये फिल्म मात्र 93 करोड़ की कारोबार कर सकी. यानी कुल मिलकार फिल्म की कहानी दर्शकों के दिलों को नहीं छू सकी. .
बजट की आधी भी नहीं कमा सकी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज'
अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) 3 जून, 2022 को रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को कई वजहों से आलोचना झेलनी पड़ी थी और अक्षय की एक्टिंग को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए थे. फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से ही फैंस फिल्म के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया था. बता दें कि इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 300 करोड़ की बजट में बनी ये फिल्म अबतक 90.32 करोड़ की ही कारोबार कर सकी.
रनवे 34
अभिनेता अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'रनवे 34' को सिनेमाघरों में अच्छी ओपनिंग नहीं मिल पाई थी. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 14 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था. पहले वीकेंड पर फिल्म 'रनवे 34' की कमाई औसत रही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)