ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख की फिल्म पठान की दुनिया भर में कमाई एक हजार करोड़ के पार

Pathaan Crosses Rs 1000 Crore पठान ने अब अकेले विदेशी क्षेत्रों में 45.94 मिलियन डॉलर की कमाई की है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने साबित कर दिया है कि वाकई वो बॉलीवुड के किंग हैं. उनकी फिल्म पठान (Pathaan) ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. दुनिया भर में इस फिल्म ने एक हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है. फिल्म को रिलीज हुए महीना भर होने वाला है, लेकिन दर्शकों की दीवानगी इस फिल्म को लेकर कम नहीं हो रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यश राज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

"आप सभी पार्टी में शामिल हों! #पठान ने दुनिया भर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है और हम अभी आपके टिकट बुक करना बंद नहीं कर सकते - (बायो में लिंक) #YRF50 के साथ #Pathaan का जश्न केवल अपने पास एक बड़ी स्क्रीन पर, हिंदी, तमिल और तेलुगु में

फिल्म पठान ने अपने चौथे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर फिर से जोरदार उछाल देखा. फिल्म ने भारत में 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसमें फिल्म ने हिंदी वर्जन में 1.20 करोड़ और सभी डब वर्जन में 0.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

पठान ने अब अकेले विदेशी क्षेत्रों में 45.94 मिलियन डॉलर की कमाई की है, जबकि फिल्म ने भारत में कुल 516.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसमें से फिल्म ने हिंदी वर्जन में 498.95 करोड़ रुपये और डब वर्जन में 17.97 करोड़ रुपये के कलेक्शन किया है. इसके के साथ फिल्म ने पुरी दुनिया में 1000 करोड़ रुपये की कमाई की है.

शाहरुख खान की पठान उन पांच भारतीय भाषाओं की फिल्मों में से एक है, जो 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही हैं. अन्य फिल्मों में बाहुबली: द कन्क्लूजन, दंगल और शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×