शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस का इंतजार खत्म हुआ और उनकी फिल्म पठान (Pathaan) आज रिलीज हो गई है. सुबह से ही फिल्म देखने के लिए किंग के फैन थियेटर पहुंच चुके है. सोशल मीडिया पर भी पठान ही छाया है. शाहरुख खान ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. लोग फिल्म की तारीफ भी कर कर रहे हैं, फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने भी फिल्म की तारीफ की है.
एक शब्द में रिव्यू- ब्लॉकबस्टर, पठान में सबकुछ है, स्टार पावर, स्टाइल, स्केल, सोल और सरप्राइज
फिल्म क्रिटिक रोहित जयसवाल ने फिल्म को साढ़े 4 स्टार देते हुए पठान को शाहरुख खान के करियर की बेस्ट फिल्म बताया है.
वहीं अनुज कुमार ओझा नाम के एक फिल्म प्रोड्यूसर मे फिल्म को हाई बोल्टेज एक्शन ड्रामा बताया है. और साथ की शाहरुख खान की अदाकारी की भी खूब तारीफ की है
शाहरुख खान ने सभी से इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने और पायरेसी से लड़ने की अपील की थी.
जैसा कि पठान भारत के लिए लड़ता है, आप भी पाइरेसी से लड़ने के लिए हमारे फिल्म उद्योग के लिए एक सैनिक बन सकते हैं. पठान को 25 जनवरी से दुनिया भर में केवल सिनेमाघरों में देखें और पायरेसी को ना कहें. शक्ति आपके हाथों में है.
पठान देश में एडवांस बुकिंग के दौरान टिकटें बेच लेने का रिकॉर्ड पहले ही बना चुकी है. ‘पठान’ की मंगलवार सुबह तक 8 लाख से अधिक टिकटें बिक चुकी हैं. इतना ही नहीं कोरोना काल के दौरान बंद पड़े 25 सिनेमाघरों को भी फिल्म पठान नई जिंदगी देने जा रही है. शाहरुख खान ने खुद अपने ट्वीट में लिखा-
बचपन में मैंने सारी फिल्में सिंगल स्क्रींस पर देखी हैं, उसका अपना ही मजा है, दुआ. प्रेयर और प्रार्थना करता हूं आप सबको और मुझे कामयाबी मिले.
देश के कई शहरों से तस्वीरें आ रही हैं, जिसमें लोग अपने फेवरेट स्टार की फिल्म देखने के लिए सुबह ही थिएटर पहुंच गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)