ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pathaan का ट्रेलर देख फैंस गदगद, एक ने लिखा-बॉयकॉट गैंग अब किसलिए बॉयकॉट करेगा

Pathaan trailer विवादों के बीच 10 जनवरी को रिलीज हो गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. साथ ही वो कई सालों के बाद एक्शन जॉनर में भी वापसी कर रहे हैं. फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म 'पठान' का ट्रेलर 10 जनवरी को सुबह 11 बजे रिलीज किया गया. इस फिल्म में जहां शाहरुख एक जांबाज देशभक्त की भूमिका में हैं, वहीं फिल्म में जॉन अब्राहम विलन के भूमिका में नजर आ रहे हैं.

बता दें कि शाहरुख खान ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'मेहमाननवाजी के लिए पठान आ रहा है, और पटाखे भी ला रहा है. पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगी में 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी.'

वहीं दीपिका पादुकोण ने भी ‘पठान’ का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'एक सोल्जर ये नहीं पूछता देश ने उसके लिए क्या किया है… पूछता है वो देश के लिए क्या कर सकता है. 25 जनवरी को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में ‘पठान’ को सेलिब्रेट करें.'

जॉन अब्राहम ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘पठान’ का ट्रेलर शेयर किया है. उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'लाइट्स, कैमरा, एक्शन, लेट्स गो… पठान का ट्रेलर आ चुका है..' ट्रेलर में जॉन के दमदार एक्शन और फाइट सींस देखने को मिल रहे हैं.

यूजर इस फिल्म के ट्रेलर को देख अपना रिएक्शन दे रहे हैं. राकेश रोशन नाम के एक यूजर ने लिखा, यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर तो पूरी बाकी है किंग भाई की. मैं 25 जनवरी का वेट कर रहा हूं.

वहीं एक यूजर ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बोले गए शहरुख खान के डायलॉग को लिखते हुए कहा, सर आपने कहा कि कुर्सी की पेटी बांध लो मौसम बिगड़ेगा पर आपने तो बहुत ज्यादा मौसम बिगाड़ दिया. इतना भी नहीं बिगाड़ना था. अब क्या करें.

एक ने कहा, 'एक सोल्जर यह नहीं पूछता कि देश ने उसके लिए क्या किया है, पूछता है वो देश के लिए क्या कर सकता है, जय हिंद. मौसम बिगड़ गया.'

एक अन्य यूजर ने कहा है, 'इंटेसिटी और दर्द शाहरुख की आंखों में दिखता है जब वो कहते हैं- वो देश के लिए क्या कर सकता है.'

एक ने कहा कि, अब पठान के वनवास का टाइम खत्म हुआ, इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में जबरदस्त पंच हैं.

बहुत ज्यादा एक्शन है, मुझे उम्मीद है कि कहानी जितनी अच्छी होगी उतना ही अच्छा एक्शन होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

 12 दिसंबर को फिल्म 'पठान' का पहला गाना 'बेशर्म रंग' जारी किया गया था, जिसमें दीपिका पादुकोण की 'बिकिनी' के रंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, फिल्म में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर हिंदुवादी और दक्षिणपंथी संगठन खूब बवाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी गाना 'बेशर्म रंग' पर आपत्ति जताई थी और इसे भगवा रंग का अपमान बताया था. मिश्रा ने गाने का विरोध करते हुए कहा था कि, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की गाने में कॉस्ट्यूम्स आपत्तिजनक हैं. साफ दिख रहा है कि गाना गंदी मानसिकता के साथ फिल्माया गया है.

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं. जबकि 'वॉर' फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इसे डायरेक्ट किया है. ये 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×