शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का पहला गाना बेर्शम रंग(Besharam Rang) सोमवार को रिलीज कर दिया गया. गाने में दीपिका और शाहरुख का अंदाज फैंस को खूब लुभा रहा है. लोगों की जुबान पर गाना सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन अब गाना विवादों में पड़ गया है. पहले गाने के म्यूजिक के चोरी करने का आरोप लगाया जा रहा था. वहीं अब मध्यप्रदेश में फिल्म की रिलीज पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दीपिका के कपड़ों पर आपत्ति जताई है. मिश्रा ने आगे कहा कि अगर फिल्म निर्माताओं ने दृश्यों को नहीं बदला तो उन्हें फिल्म रिलीज करने के बारे में फिर से सोचना होगा. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया,
गाने में प्रयोग की गई वेशभूषा और कई दृश्य आपत्तिजनक हैं. गाने में साफ-साफ दिख रहा है कि गंदी मानसिकता के कारण यह फिल्माया गया है. दीपिका पादुकोण वैसे भी जेएनयू की टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं. इसलिए मैं यह निवेदन करुंगा की इस गाने के दृश्यों को ठीक करें. अन्यथा इस फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज की अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए यह विचारनीय प्रश्न होगा.
पठान से फिलहाल अभी पहला गाना रिलीज हुआ है. 'बेशर्म रंग' सोमवार को रिलीज किया गया था, जो रिलीज होने के एक घंटे बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था. गाने को अब तक 35 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
आपको बता दें, फिल्म अगले अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इसका पहला गाना बेशर्म रंग सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. यूजर्स इसको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि गाने के बोल रेस फिल्म की तरह लग रहे हैं, तो कुछ ने गाने को अफ्रीकन गाने मकेबा से कॉपी बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)