ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी बायोपिक बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई कमाल,नहीं मिली अच्छी ओपनिंग

विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ तमाम विवादों के बाद शुक्रवार को रिलीज हुई,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ तमाम विवादों के बाद शुक्रवार को रिलीज हुई, लेकिन फिल्म को पहले दिन कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए और दूसरे ही दिन फिल्म रिलीज हुई, तो यही लगा कि फिल्म भी ब्लॉकबस्टर होगी, लेकिन पहले दिन का कलेक्शन तो यही बता रहा है कि पीएम मोदी जीत का असर उनकी बायोपिक पर बिल्कुल नहीं दिखा. ज्यादातर थियेटर खाली ही नजर आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले दिन 2.88 करोड़ की कमाई की है. अब उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में कुछ उछाल आएगा.  

पहले ये फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन तमाम राजनीति दलों ने चुनाव के दौरान इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी. चुनाव आयोग ने फिल्म रिलीज के ठीक एक दिन पहले ही इस फिल्म की रिलीज रोक दी. मामला सुप्रीम कोर्ट भी गया, लेकिन आखिरकार इस फिल्म को 24 मई को रिलीज करने का फैसला किया गया.

ये भी पढ़ें- मोदी या फिर अपने लिए बैटिंग कर रहे एक्टर विवेक ओबेरॉय?

फिल्म में जहां लीड रोल में विवेक ओबेरॉय हैं, तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोल में में मनोज जोशी हैं. कई हिट टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं बरखा बिस्ट सेनगुप्ता पीएम की पत्नी जसोदा बेन के रोल में नजर हैं. एक्ट्रेस जरीना वहाब फिल्म में नरेंद्र मोदी की मां, हीराबेन मोदी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में मोदी के विरोधी का रोल के में प्रशांत नारायणन हैं.ये फिल्म पहले दिन तो थिएटर तक भीड़ खींचने में नाकामयाब रही, अब वीकेंड पर देखना होगा कि दर्शकों की भीड़ थियेटर पहुंचती है कि नहीं

ये भी पढ़ें- Review: PM मोदी बायोपिक सिनेमा नहीं, सिर्फ एक जुमला है

.ये भी पढ़ें- कटरीना कैफ: 5 साल में सिर्फ 1 हिट फिल्म, अब भविष्य ‘भारत’ के हाथ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×