‘बाहुबली’ प्रभास की फिल्म ‘साहो’ रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म से प्रभास की 2 साल के बाद पर्दे पर वापसी होगी. उन्हें आखिरी बार एस एस राजामौली की 'बाहुबली: द कंक्लूजन' में देखा गया था. वहीं श्रद्धा और प्रभास की जोड़ी भी पहली बार साथ में काम कर रही है. इस फिल्म के लिए प्रभास ने करीब 2 सालों तक कड़ी मेहनत की है.
साहों में क्या है खास?
‘मिशन: इम्पॉसिबल’ के एक्शन डायरेक्टर ‘साहो’ की टीम में शामिल
साहो' को इस साल की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर में से एक माना जा रहा है. आठ मिनट के क्लाइमेक्स सीक्वेंस से लेकर एक रोमांचक हेलीकॉप्टर वाले सीन तक, हर एक एक्शन सीक्वेंस को बहुत ही प्लानिंग के साथ शूट किया जा रहा है और इस फील्ड में सबसे नामी लोगों को चुन-चुन कर फिल्म पर काम करने के लिए लाया जा रहा है.
प्रोड्यूसर्स ने एक रोमांचक हेलीकॉप्टर सीक्वेंस के लिए 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' और 'ट्रांसफॉर्मर' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर एक्शन डायरेक्टर केनी बेट्स की मदद ली. मुंबई मिरर के मुताबिक, प्रभास और श्रद्धा दोनों ही इस सीन में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ के एक्शन डायरेक्टर अब ‘साहो’ की टीम में शामिल
भारत की सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साहो स्क्रींस शेयरिंग के मामले में 'बाहुबली 2' और रजनीकांत- अक्षय कुमार की '2.0' के भी रिकॉर्ड तोड़ दिये गये हैं. साहो को भारत में 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है. है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ही साहो को 2 हजार से ज्यादा स्क्रीन मिली हैं.
साहो में होंगे कई विलेन
‘साहो’ में एक साथ कई विलेन दिखेंगे, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर फिल्म में ग्रे शेड में नजर आएंगे. साहो हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. इस फिल्म के लिए प्रभास ने खासतौर पर हिंदी सीखी है.
फिल्म के टिकट महंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के बजट को देखते हुए फिल्म मेकर्स पर दबाव भी ज्यादा है. ऐसे में फिल्म के टिकट खरीदने के लिए आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. ऐसी खबरें हैं कि इस फिल्म की टिकट में 30 से 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई हैं.
'बाहुबली: द कंक्लूजन' के बाद प्रभास ने फैसला किया था कि वो अब कोई लव स्टोरी करेंगे, लेकिन जब उन्होंने साहो की कहानी सुनी तो खुद को इसे करने से नहीं रोक पाए.
ये भी पढ़ें- UAE से ‘साहो’ का पहला रिव्यू:ब्लॉकबस्टर फिल्म,प्रभास की जमकर तारीफ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)