बिग बॉस 16 का खिताब भले ही एमसी स्टेन ने जीता, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस प्रियंका चाहर चौधरी को ही असली दावेदार मानते हैं. एक तरफ प्रियंका को जहां फैंस का साथ मिल रहा है, तो वहीं उनके शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में डेब्यू की खबरें आ रही है. प्रियंका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बिग बॉस की जर्नी से लेकर फिल्म डंकी में डेब्यू करने तक की खबरों पर बात की है.
वायरल भयानी को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा-
ये खबर सिर्फ आप तक आई है, मुझ तक कब आएगी. मैं इसके लिए इंतजार कर रही हूं. मेरे पास किसी भी फिल्म को लेकर कोई ऑफर नहीं आया है और ना ही कोई ऐसी बातें हुई हैं.प्रियंका चाहर चौधरी
प्रियंका चाहर ने बिग बॉस जर्नी को लेकर कहा कि,मंडली या नॉन मंडली में से किसी एक को जीतना था. वो नहीं जीतते तो हम जीतते. उन्होंने कहा कि हां मंडली एक ग्रुप था, लेकिन जीतना तो किसी एक कंटेस्टेट को था. इस बार बिग बॉस में थोड़ा डिफरेंट था कि कोई ग्रुप बना और मुझे भी बिग बॉस में काफी मजा आया. मंडली के खिलाफ, इतने सारे लोगों को हैंडल करना चैलेंजिंग और फन था. बिग बॉस 16 में पूरी तरह से मेरी जर्नी अच्छी रही. मैं मंडली को बधाई देना चाहूंगी.
वायरल भयानी के इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी से जब सवाल पूछा गया कि वो बिग बॉस के किन पांच लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाना चाहती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि, अर्चना गौतम, शालीन भनोट, गौतम विज, सौंदर्या शर्मा और टीना दत्ता के साथ.
सभी को लगा कि मैं ट्रॉफी लेने वाली हूं तो मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात है. क्योंकि लोग मुझे इस काबिल समझा. ट्रॉफी मिले ना मिले. हार जीत होती रहती है. ये मैटर नहीं करता कि ट्रॉफी किसके हाथ में गई हैं. मेटर ये करता है कि सबने मुझसे ये उम्मीदें लगाई, मुझे इतना प्यार दिया. मेरे लिए ये मायने रखते हैं और मैं इसे ही अपनी जीत मानती हूं.प्रियंका चाहर चौधरी
उन्होंने आगे कहा कि, वोटिंग पर एमसी स्टेन आगे थे इसके बावजूद लोगों ने हमसे उम्मीदें लगाई ये बड़ी बात हैं. सब लोग को ये पता था कि एमसी स्टेन की बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है इसके बाद भी लोगों को ये लगा कि प्रियंका ही ट्रॉफी जीतेगी जो मेरे लिए बड़ी बात है. प्रियंका ने कहा कि उन सभी लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद जो बिग बॉस में मुझे इतना सपोर्ट किया.
खतरों के खिलाड़ी में जाने के सवाल पर प्रियंका ने कहा कि, खतरों के खिलाड़ी में जाने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मुझे बहुत सारे चीजों से डर लगता हैं. जैसे- मुझे हाइट से डर लगता है, पानी में डर लगता है. मेरे अंदर बहुत से डर है. लेकिन मैं उससे डरती नहीं हूं. लेकिन जब मैं हंसते खेलते जिंदगी गुजार सकती हूं तो मैं डर -डर के कोई भी टास्क क्यों करूं. एक लाइफ है इसे भी डरते -डरते क्यों बितानी है. जाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं अपने लाइफ में खुशी- खुशी से रहना चाहती हूं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)