एंटरटेनमेंट की दुनिया में रविवार को अक्षय कुमार छाए रहे. अक्षय की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा को एक एनजीओ ने 13000 गरीब बच्चों को दिखाया. वहीं फरदीन खान ने अपने दो दिन के बच्चे की तस्वीर शेयर की. साथ ही में जानिए की क्या हुआ जब अर्जुन रामपाल को अरुण गवली से पहली बार मुलाकात की थी.
13000 गरीब बच्चों को दिखाई गई टॉयलेट: एक प्रेम कथा
कोलकाता के एक एनजीओ ने 13000 गरीब बच्चों को फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा दिखाई. ‘बुक अ स्माइल’ नाम के एनजीओ ने बुक माई शो के साथ मिलकर एक अभियान चलाया था, जिसके तहत इन गरीब बच्चों की खुशी के लिए मल्टीप्लेक्स में फिल्म दिखाई गई. अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा भारत में कम शौचालयों की समसया को उजागर करती है.
अर्जुन रामपाल की अरुण गवली से मुलाकात कैसी थी
अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म डैडी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी और रियल लाइफ डैडी यानी की गवली की मुलाकात के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि किस तरह से अर्जुन रामपाल नें उन्हें फिल्म के लिए मनाया और उनकी इजाजत ली
अंग्रेजी में बनी फिल्म के कॉन्ट्रेक्ट पर अरुण ने कैसे रिएक्ट किया ये भी देखने लायक है. आप भी देखिए:
प्रियंका चोपड़ा ने रिलीज किया नया गाना ‘यंग एंड फ्री’
आप लोगों को तो याद ही होगी की प्रियंका चोपड़ा गाना भी गाती है. अबकी बार प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलियन डीजे वील स्पार्कस के साथ मिलकर अपना नया सिंगल गाना यंग एंड फ्री बनाया है. हालांकि इस गाने का ऑफिशियल वीडियो अभी तक नहीं आया है. लेकिन गाने के बारे में प्रियंका ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है.
फरदीन खान के बेटे से मिलिए
फरदीन खान आजकल अपने नन्हें बेटे के साथ काफी व्यस्त हैं. जब से खबर आई है कि फरदीन खान पापा बने हैं तब से लोग उनके बेटे की तस्वीर देखने के लिए बेताब हैं. अब फरदीन ने लोगों के मन की ये बैचेनी भी खत्म कर दी है. फरदीन ने अपने बेटे केेे जन्म के दो दिनों बाद लोगों के साथ तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में बाप-बेटे काफी क्यूट लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: EntBuzz: पहलाज निहलानी की हुई छुट्टी, नेहा धूपिया का एक्सिडेंट
[ क्या आप अपनी मातृभाषा से प्यार करते हैं? इस स्वतंत्रता दिवस पर द क्विंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्यों और किस तरह प्यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)