ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘The sky is pink’ का टोरंटो में प्रीमियर, भावुक हुईं प्रियंका 

इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी बच्ची की मां बनी हैं, जो एक जानलेवा बीमारी से जिंदगी की जंग लड़ रही है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिवार को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा की अगली फिल्म ' द स्काई इज पिंक' का प्रीमियर हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को देखने के बाद लोग खड़े होकर करीब 5 मिनट तक तालियां बजाते रहे हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद प्रियंका ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आप सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया, जो आप लोगों ने यहां आकर ‘द स्काई इज पिंक’ देखी. आपका प्यार और सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है.  

प्रियंका ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपनी पूरी फिल्म की टीम के साथ हैं.

इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी बच्ची की मां बनी हैं, जो एक जानलेवा बीमारी से जिंदगी की जंग लड़ रही है. उनके बेटी के रोल में जायरा वसीम हैं, जो आयशा का किरदार निभा रही हैं, आयशा एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो खुद तो सिर्फ 18 साल की उम्र में एक जानलेवा बीमारी से लड़ते हुए इस दुनिया से चली गई, लेकिन उसकी कही बातें आज भी करोड़ों लोगों को जिंदगी जीने का फलसफा सिखाती हैं. आज भी उस बहादुर लड़की के वीडियोज लोगों को प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं.  

प्रीमियर के दौरान प्रियंका चोपड़ा भावुक हो गई थीं. प्रियंका के लिए यह एक भावनात्मक पल था. प्रियंका को फिल्म की निर्देशक सोनाली बोस से गले मिलते हुए देखा गया.

ये भी पढ़ें- The Sky Is Pink वाली वो आयशा,जिसने मौत को भी बताया जीने का मंत्र

प्रियंका चोपड़ा की निक जोनास से शादी के बाद ये पहली फिल्म होगी, प्रियंका पिछले कई महीनों से अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में ही बिजी हैं. उनके फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो जल्द ही खत्म होने वाला है.

'द स्काई इज पिंक' एक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित फिल्म है. आयशा बचपन से इम्यून डेफिसिएंसी डिसऑर्डर से जूझ रही हैं और बाद में उसे पल्मोनरी फाइब्रोसिस से सही किया जाता है. ये फिल्म इस साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- ‘The Sky Is Pink’ का ट्रेलर,जायरा को बचाने में जुटे प्रियंका-फरहान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×