विवाह के पवित्र बंधन में बंधे नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य
साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु शुक्रवार को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. इस सुपरस्टार जोड़ी की शादी को लेकर उनके फैन्स भी काफी एक्साइटेड थे. सोशल मीडिया पर भी इस शादी को लेकर काफी चर्चाएं गरम थीं.
सामंथा और चैतन्य ने साल 2014 में पहली बार फिल्म 'ये माया चेसाव' में साथ काम किया था और यहीं से इनके प्यार के सफर की शरुआत हुई. शुक्रवार को गोवा में आयोजित भव्य समारोह में यह शादी संपन्न हुई. शादी में सिर्फ परिवार के लोग और नजदीकी दोस्त-रिश्तेदार ही शामिल हुए. शादी के बाद खबर है कि अब यह कपल 40 दिनों के खूबसूरत हनीमून पर जाने वाला है.
'फास्ट एंड फ्यूरियस -9' अब 2020 में होगी रिलीज
फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के 9वें संस्करण की रिलीज टल गई है, यह फिल्म पहले 2019 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 2020 में रिलीज होगी. वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, यूनिवर्सल स्टूडियोज ने घोषणा की है कि 'फास्ट एंड फ्यूरियस-9' की रिलीज 19 अप्रैल 2019 के बजाय 10 अप्रैल 2020 को होगी. स्टूडियो ने रिलीज की तारीखों में बदलाव का कोई कारण नहीं बताया है.
फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इस बदलाव के मद्देनजर क्या 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होने वाली फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूूरियस-10' की तारीख में कोई बदलाव हुआ है या नहीं हुआ है.
Bigg Boss11: शिल्पा शिंदे के नहीं थम रहे पंगे
बिग बॉस सीजन 11 में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच तकरार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. शिल्पा शिंदे हैं कि वे विकास से पंगे लेने से बाज नहीं आ रही हैं और उधर विकास भी शिल्पा के उकसावे में ऊलजुलूल हरकतें कर रहे हैं. शुक्रवार को कालकोठरी का उद्घाटन होना था, और घर के सदस्यों से तीन नाम मांगे गए. उन्होंने आकाश, अर्शी खान और शिल्पा शिंदे का नाम दे दिया.
कालकोठरी में पहुंचकर भी शिल्पा शिंदे नहीं रुकीं. उन्होंने सलाखों से बाहर जाकर विकास के मुंह के आगे चप्पल रख दी. शिल्पा शिंदे इस समय बेकाबू हो चुकी हैं और वे किसी के रोक नहीं रुक रही हैं. विकास और उनके बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है. देखना यह है कि आज सलमान खान ‘अंगूरी भाभी’ की हरकतों पर किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं.
KBC 9: 10वीं तक पढ़ीं मीनाक्षी ने जीते 50 लाख रुपये
कौन बनेगा करोड़पति सीजन-9 के शुक्रवार को प्रसारित हुए शो में महज 10वीं पास मुंबई की मीनाक्षी जैन ने समझदारी से खेलते हुए 50 लाख रुपये जीत लिए. उन्होंने पूरा गेम बहुत ही आत्मविश्वास के साथ खेला.
मीनाक्षी ने बताया कि वह खुद 10वीं तक पढ़ी हैं लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को दसवीं तक खुद पढ़ाया यानी कि उन्हें ट्यूशन नहीं दिलाई. मीनाक्षी ने बताया कि उन्होंने खुद से ही अंग्रेजी बोलनी भी सीखी. उन्होंने 50 लाख रुपये जीतने के बाद अपने पिता से कहा कि भारत में बेटों को सब समझा जाता है लेकिन वे चाहती हैं कि वे मुखाग्नि का अधिकार उन्हें दें. इस दौरान वे बहुत भावुक हो गईं और उन्होंने कहा कि वे चाहती हैं उनके पिता की लंबी उम्र हो लेकिन जो आया है वह जाएगा. इसलिए मेरी यही इच्छा है.
डायरेक्टर ने CBFC पर लगाया पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप
पहलाज निहलानी का सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल विवादास्पद रहा था. लेकिन ऐसा लग रहा है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के साथ जुड़ा विवादों का नाता खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. थिएटर डायरेक्टर जनक तोपरानी ने CBFC पर नए डायरेक्टरों के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है, "आपको अपनी फिल्म पास कराने के लिए बड़े प्रोडक्शन हाउस या बड़े अभिनेता की जरूरत पड़ती है."
वे बोर्ड के रवैए को लेकर परेशान हैं, क्योंकि उनकी फिल्म 'कॉल फॉर फन' के कुछ अंशों को काटकर 'ए' सर्टिफिकिट दिया गया, जबकि उन्होंने 'यू' सर्टिफिकिट की मांग की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)