कथित पोर्न वीडियो मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. राज कुंद्रा पर पोर्न विडियोज बनाने के आरोप लगे हैं. राज कुंद्रा की इस गिरफ्तारी से फिल्मी जगत में हलचल सी मच गई है. इस मामले में अब एक्टर गहना वशिष्ठ सामने आईं हैं. उन्होंने राज कुंद्रा के समर्थन में एक वीडियो बनाया है. उसमें वो पोर्न वीडियो और इरॉटिका के अंतर को बताती हुईं नजर आ रही हैं.
एक्टर गहना वशिष्ठ ने अपने वीडियो में राज कुंद्रा का समर्थन करते हुए कहा कि "मुझे राज के अरेस्ट के बारे में पता चला, मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि कोई भी पोर्न नहीं बना रहा है, वह सिर्फ नॉर्मल वीडियोस हैं. कोई गंदे वीडियो नहीं हैं. जैसे एकता कपूर "गंदी बात" बनाती हैं. उन वीडियोस में तो इस तरह की सीरीज से भी कम बोल्डनेस है.
पहले विडियोज को देखा जाए
एक्टर गहना वशिष्ठ अपने वीडियो में आगे कहती हैं कि जिन वीडियो को लेकर राज कुंद्रा पर आरोप लग रहे हैं उन वीडियोस को पहले देखा जाए. बिना देखे तय नहीं किया जाना चाहिए कि वो पोर्न है. वीडियोज के सिर्फ कवर देखकर पहले से कुछ तय नहीं करना चाहिए. मुझे लगता है 18 साल से ऊपर के लोगों को पोर्न और इरॉटिका में फर्क समझ आता होगा. इस तरह के वीडियोस लंबे समय से बनते आ रहे हैं. लेकिन अचानक से कुछ कुछ लोगों को टारगेट न किया जाय. वीडियो में आगे उन्होंने मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है वह देश की सबसे अच्छी पुलिस में से एक है.
असली पोर्न पर कार्रवाई नहीं
एक्टर गहना वशिष्ठ ने राज कुंद्रा के समर्थन में बनाए इस वीडियो में कहा कि इंटरनेट में ऐसे वीडियो की भरमार है जो असल में "पोर्न वीडियो" की कैटेगिरी में आते हैं लेकिन इनपर कार्रवाई नहीं की जा रही है. लेकिन मुट्ठी भर लोगों पर अचानक से कार्रवाई क्यों? जबकि इस तरह के वीडियो तो लंबे समय से बनते आ रहे हैं.
एक्टर गहना वशिष्ठ भी इसी मामले में गिरफ्तार हुईं थी हालांकि वो अभी जमानत पर बाहर आई हुई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)