ADVERTISEMENT

Rakshabandhan मनाते तैमूर, एकता-तुषार, अनन्या की तस्वीरों को मिला फैंस का प्यार

ऋतिक रोशन, कार्तिक आर्यन और उर्वशी रौतेला ने मनाया रक्षाबंधन, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया फोटो

Updated
Rakshabandhan मनाते तैमूर, एकता-तुषार, अनन्या की तस्वीरों को मिला फैंस का प्यार
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर तैमूर और जहांगीर को राखी बांधती इनाया हों या फिर तुषार को राखी बांधती एकता कपूर. भाई-बहन के प्यार को ताजा कर देने वाले त्योहार पर फैंस ने अपने पसंदीदा सेलेब्स की तस्वीरों को खूब सराहा. अभिनेता ऋतिक रोशन ने जहां अपने परिवार के साथ 25 साल पुरानी रक्षाबंधन की फोटो शेयर की. तो वहीं सोहा अली खान ने रक्षाबंधन मनाते तैमूर और इनाया की फोटो शेयर की. इसी तरह उर्वशी रोतेला, अनन्या पांडे ने भी रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई के साथ स्पेशल मोमेंट को फैंस के साथ साझा किया.

ADVERTISEMENT

1. ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में फोटो पोस्ट की, जिसमें ऋतिक ने 1996 की फोटो भी शेयर की. वो 25 साल पहले की फोटो वाला पोज इस साल के रक्षाबंधन में भी करते हुए नजर आए, मानो वही पुरानी यादें वो परिवार के साथ दोबारा जीना चाहते हों. ऋतिक ने लिखा , "रक्षा दोनों तरफ से होती है."

ऋतिक रोशन

(Image- अलटर्ड बाइ क्विंट)

2. कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन कृतिका के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. कार्तिक ने लिखा "हैप्पी राखी हमेशा मेरी रक्षा करने वाली को". कार्तिक आर्यन फोटो में बहन से राखी बंधवाकर उनके पैर छूते नजर आए. वहीं कृतिका आर्यन भी हंसते हुए आर्यन को आशीर्वाद देते हुए पोज दे रही हैं.

कार्तिक आर्यन 

(Image- अलटर्ड बाइ क्विंट)

ADVERTISEMENT

3. एकता - तुषार कपूर

डायरेक्टर एकता और एक्टर तुषार कपूर ने भी रक्षाबंधन को सेलिब्रेट करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की. एकता ने लिखा, "तुषार होशियार भाई है," और तुषार लिखते हैं, "हैप्पी रक्षाबंधन."

एकता कपूर और तुषार कपूर

(Image- अलटर्ड बाइ क्विंट)

4. अनन्या पांडे

एक्टर अनन्या पांडे अपने इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन को सेलिब्रेट करते हुए फोटो पोस्ट करती हैं और कैप्शन में लिखती हैं.

"हैप्पी राखी मेरे जीवन के उजाले में जो कुछ तुम हो और जो कुछ तुम करते हो लड़ाई और हंसने के दौरान. मेरे पहले और अंतिम दोस्त."

अनन्या पांडे

(Image- अलटर्ड बाइ क्विंट)

5. उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला ने बड़े ही शानदार तरीके से रक्षाबंधन मनाकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर की. पोस्ट में अपने भाई यशराज रौतेला को टैग करते हुए उर्वशी ने भगवान कृष्ण और द्रोपती की कहानी साझा की.

उर्वशी रौतेला

(Image- अलटर्ड बाइ क्विंट)

ADVERTISEMENT

6. सैफ अली के बेटे तैमूर को इनाया ने बांधी राखी

सोहा अली खान की बेटी इनाया ने भाई तैमूर खान को राखी बांधी और ये फोटो सोहा ने सोशल मीडिया पर शेयर की. पोस्ट में इनाया तैमूर के छोटे भाई जहांगीर खान को राखी बांध रही हैं. फोटो के कैप्शन सोहा अली खान लिखती हैं, 'हैप्पी रक्षाबंधन बॉयज एंड गर्ल्स.'

तैमूर खान-इनाया

(Image- अलटर्ड बाइ क्विंट)

7. यश

केजीएफ के हीरो यश ने भी बाकी एक्टर्स की तरह रक्षाबंधन की फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की. फोटो में वो भी राखी बंधवाते और हाथ जोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.

यश

(Image- अलटर्ड बाइ क्विंट)

ADVERTISEMENT

कंगना रनौत ने रक्षाबंधन की पुरानी तस्वीरें शेयर कर यादें ताजा कीं. कई सेलेब्रेटीज ने राखी न मनाते हुए भी भाई - बहन के साथ फोटो पोस्ट करते हुए अपने भाई को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×