Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक राखी का पर्व आज मनाया जा रहा है. इस खास पर्व पर बहन भाई का तिलक कर आरती उतारती है और उसे रक्षा सूत्र बांधती है. बदले में भाई अपनी बहन के चरण स्पर्श कर जीवनभर उसकी रक्षा का वचन देता है और उसे उपहार में कुछ देता है, भाई-बहन का यह त्योहार सालों से मनता आ रहा है. भाई-बहनों को सालभर राखी के त्योहार का इंतजार रहता है. इस राखी पर आप इन संदेशों, मैसेज, कोट्स, शायरी, कविताओं के जरिए अपनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं भेजें.
रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त में बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और राखी बांधती हैं और भाई के जीवन में खुशियां और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है, ऐसे में अच्छे मुहूर्त में भाई की कलाई में राखी बांधें.
Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes, Images, SMS, WhatsApp And Facebook Status, Quotes in Hindi
1. इस रिश्ते का बंधन बड़ा ख़ास है
रेशम से बंधी एक मिठास है
जिन्हें मिलता है भाई- बहन का प्यार
दुनिया जहान की ख़ुशियां उसके पास हैं.
2. आज भी बहन जब रोटी बनाती है
अपनी पतली और मेरी मोटी बनाती है
ये उसका प्यार नहीं तो और क्या है.
3. तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है.
4. हंसते रहें आप करोड़ों के बीच
चमकते रहे आप लाखों के बीच
रौशन रहे आप हज़ारों के बीच
जैसे चांद है इतने सितारों के बीच.
5. भाई तुम जियो हज़ारों साल
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार
ख़ुशियों की हो तुमपे बौछार
यही दुआ करते हैं हम बार-बार.
6. बिना मां-बाप के जिसने घर की सारी ज़िम्मेदारी निभाई है
मज़बूत हौसलों से भरा है जो, कोई और नहीं वो मेरा भाई है.
7. ईश्वर करे तुम्हें ख़ुशियां हज़ार मिलें
जीवन तुम्हें ख़ुशहाल मिले
रहे हर जन्म साथ अपना और
तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले.
8. फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है
9. प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं
10. घर भी महक उठता है,
जब बहन मुस्कुराती है.
11. मेरे हौसले तब और बढ़ जाते है
जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं.
12. रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हंसना, ये रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा.
13. कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का
हुनर भी बहन ही रखती है.
14. रक्षा-बंधन का त्यौहार है
हर तरफ़ ख़ुशियों की बौछार है
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है.
15. कलाई पर रेशम का धागा है
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है
बहन को भाई से रक्षा का वादा है
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)