ADVERTISEMENTREMOVE AD

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding:दोनों की नेट वर्थ-ब्रांड वैल्यू सुन उड़ेंगे होश

रणबीर और आलिया दोनों की कुल संपत्ति मिलाकर 500 करोड़ तक की है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बी-टाउन में इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding) की शादी के चर्चे जोरों पर हैं. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक दोनों 17 अप्रैल को शादी रचा सकते हैं. प्री-वेडिंग और ग्रैंड शादी रणबीर के चेंबूर स्थित घर में होगी. बताया जा रहा है कि 3-4 दिन की सेरेमनी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शादी के बाद आलिया और रणबीर बॉलीवुड के पावर कपल की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. रणबीर और आलिया दोनों की कुल संपत्ति मिलाकर 500 करोड़ तक की है.

रणबीर कपूर का नेट वर्थ

बॉलीवुड के 'रॉकस्टार' रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) करोड़ों के मालिक है. GQ इंडिया के मुताबिक नवंबर 2021 तक रणबीर का नेट वर्थ करीब 337 करोड़ का था.

रणबीर मुंबई के बांद्रा इलाके में 30 करोड़ के घर के मालिक हैं. इसके अलावा उनके पास देशभर में कई प्रॉपर्टीज हैं. रणबीर इंडियन सुपर लीग की टीम मुंबई FC के सह-मालिक भी हैं.

रणबीर और आलिया दोनों की कुल संपत्ति मिलाकर 500 करोड़ तक की है.

रणबीर का नेट वर्थ करीब 337 करोड़

एक फिल्म के लिए कितना लेते हैं रणबीर ?

अपने करियर में रणबीर अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. उनका नाम बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार है. ऐसे में रणबीर एक फिल्म के लिए भारी भरकम फीस भी लेते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. अलर फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाए तो यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

ब्रांड वैल्यू में आलिया से पीछे रणबीर

ब्रांड वैल्यू के मामले में रणबीर आलिया (Alia Bhatt) से काफी पीछे हैं. पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक रणबीर की ब्रांड वैल्यू 26.7 मिलियन डॉलर यानी 201.09 करोड़ था. साल 2018 के बाद से रणबीर की कोई नई फिल्म नहीं आई है जिसका असर उनकी ब्रांड वैल्यू पर पड़ा है.

रणबीर और आलिया दोनों की कुल संपत्ति मिलाकर 500 करोड़ तक की है.

रणबीर की ब्रांड वैल्यू 26.7 मिलियन डॉलर

रणबीर की झोली में हैं कई ब्रांड्स

रणबीर की ब्रांड वैल्यू फिलहाल थोड़ी कम है, लेकिन उनके पास एड की कमी नहीं है. रणबीर कई बड़े ब्रांड का प्रचार करते हैं. उनके पास ओरियो, Lenovo, कोको कोला, लेज, एशियन पेंट्स, रेनॉल्ट, पैनासोनिक, Flipkart जैसे कई ब्रांड्स हैं.

महंगी गाड़ियों का शौक

रणबीर कपूर के पास कई लग्जरियस गाड़ियां हैं. इसमें 1.02 करोड़ की BMW, लेक्सस, मर्सेडीज बेंज जीएल क्लास, ऑडी R-8 और रेंज रोवर शामिल है. रणबीर की सभी गाड़ियों की कीमत 80 लाख से ऊपर ही है.

आलिया भट्ट का नेट वर्थ

बॉलीवुड की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नेट वर्थ के मामले में अपने बॉयफ्रेंड से पीछे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया की कुल संपत्ति करीब 158 करोड़ की हैं.

रणबीर और आलिया दोनों की कुल संपत्ति मिलाकर 500 करोड़ तक की है.

आलिया का नेट वर्थ 158 करोड़

(फोटो- 

आलिया के पास लंदन में 16 करोड़ का घर है. इसके साथ ही उनका जुहू और बांद्रा में भी उनका अपार्टमेंट हैं. आलिया बच्चों के क्लोदिंग ब्रैंड 'Ed-a-mamma' की संस्थापक हैं. तो साथ ही वो अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं.

आलिया की फीस

आलिया इस वक्त बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. लगातार हिट फिल्में देने वाली आलिया निर्माता- निर्देशकों की पहली पसंद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक फिल्म के लिए 5-8 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं.

एक विज्ञापन के लिए करीब 2 करोड़ रुपए लेती हैं, जबकि इवेंट्स में शामिल होने के लिए 30-40 लाख तक चार्ज करती हैं.

आलिया भट्ट का ब्रांड वैल्यू

आलिया भट्ट ने ब्रांड वैल्यू में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. Kroll की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्युएशन रिपोर्ट 2021 में आलिया भट्ट चौथे नंबर पर हैं.

68.1 मिलियन डॉलर (512.83 करोड़) के साथ आलिया भट्ट बॉलीवुड की सभी फीमेल एक्टर्स में सबसे वैल्युएबल ब्रांड हैं.
रणबीर और आलिया दोनों की कुल संपत्ति मिलाकर 500 करोड़ तक की है.

आलिया की ब्रांड वैल्यू 68.1 मिलियन डॉलर

(फोटो: इंस्टाग्राम)

आलिया की झोली में 25 से ज्यादा ब्रांड्स

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट के पास 25 से ज्यादा ब्रांड्स हैं, जिसमें फ्लिपकार्ट, सैमसंग, मेक माई ट्रिप, फोनपे, कॉर्नेटो और मान्यवर मोहे जैसे ब्रांड्स शामिल हैं.

आलिया के पास भी हैं महंगी गाड़ियां

आलिया भट्ट के पास भी कई लग्जरियस गाड़ियां हैं. रेंज रोवर इवोक, ऑडी A6 और Q5 सहित BMW 7 जैसी मंहगी कारों का काफिला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×