ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषि और इरफान, दो दिन में बॉलीवुड के सितारे इस जहां से चले गए

बॉलीवुड के लिए 29 अप्रैल और 30 अप्रैल 2020 बहुत बड़ा दर्द देकर गया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड के लिए 29 अप्रैल और 30 अप्रैल 2020 बहुत बड़ा दर्द देकर गया. दो दिनों में बॉलीवुड ने दो बड़े सितारों को खो दिया, पहले इरफान का इंतकाल, उस सदमे से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि 30 अप्रैल की सुबह ऐसी खबर आई कि हर फिल्म प्रेमी को झटका लगा.

ऋषि कपूर की मौत की खबर पर किसी को भी यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब उनके करीबी दोस्त अमिताभ ने खुद इस मनहूस खबर की तस्दीक की तो कोई शक नहीं रहा कि सबके चहेते चिंटू भी इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं.

किसी ने सोचा भी नहीं था कि वक्त का ऐसा सितम भी होगा, इरफान और ऋषि कोई आम कलाकार नहीं थे, दोनों हरदिल अजीज, अपनी दमदार अदाकारी के लिए सदियों तक याद किए जाएंगें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर उनके फैंस सलामती की दुआएं मांग ही रहे थे, कि उनके इंतकाल की खबर ने सबका दिल तोड़कर रख दिया.

कुछ दिन पहले ही इरफान की एक फिल्म आई थी, ‘अंग्रेजी मीडियम’ लंबी बीमारी से उबरने के बाद इरफान इस फिल्म मेंं नजर आए थे, अपने किरदार में फिर वही इरफान की जिंदाजिली नजर आई, एक जवान बेटी के बाप के रोल में इरफान ने फिर कमाल किया, उनके फैंस उनको रुपहले पर्दे पर और देखना चाहते थे, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि इरफान अब फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे, 29 अप्रैल की दोपहर इरफान इस जहां को छोड़कर चले गए, 
बॉलीवुड के लिए 29 अप्रैल और 30 अप्रैल 2020 बहुत बड़ा दर्द देकर गया
अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान खान ने बेहतरीन काम किया है.
(फोटो: ट्विटर)

इरफान के इंतकाल की खबर सुनकर आम इंसान हो या बड़े-बड़े नेता अभिनेता, प्रधानमंत्री राष्ट्पति से लेकर करोड़ों लोग अपने चहेते अभिनेता के गम में डूब गए. उनके निधन के गम में लाखों लोग रात भर सो भी नहीं पाए थे, कि 30 अप्रैल की सुबह फिर एक बार फिर सिनेमा प्रेमियों को झटका लगा. जब ऋषि के निधन की खबर आई.

‘बॉबी’ के रोमांटिक हीरो के किरदार से लेकर ‘मुल्क’ के मुराद तक, ऋषि ने जाने कितने दमदार किरदार निभाए, जिसे चंद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. आज उनके निधन पर पूरा देश शोक में डूबा है. पिछले 3 सालों से बीमार ऋषि पिछले साल ही अमेरिका से कैंसर का इलाज कराकर लौटे थे. लोग उनको पर्दे पर एक बार फिर देखने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनके फैंस का ये सपना अधूरा ही रह गया.

बॉलीवुड के लिए 29 अप्रैल और 30 अप्रैल 2020 बहुत बड़ा दर्द देकर गया
अपनी दूसरी पारी में ऋषि कपूर ने फिल्मों में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

किसी भी सोचा भी नहीं था कि बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार यूं दुनिया छोड़कर चले जाएंगें, अभी तक दर्शक उन्हें पर्दे पर और देखना चाहते थे, लेकिन दोनों कलाकारों का यू असमय दुनिया से जाना बहुत बड़ा गम है, जिसे सालों तक सिने प्रेमी भूल नहीं पाएंगे.

ये भी पढ़ें- इरफान के लिए एक फैन का खत-’हमें दर्द देकर, तुम दर्द से छूट गए’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×