ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक साल के इलाज के बाद ऋषि कपूर भारत लौटने वाले हैं

ऋषि कपूर करीब एक साल से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

करीब एक साल से अमेरिका में इलाज करा रहे बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अब जल्द ही अपने देश लौट रहे हैं. 4 सितंबर को ऋषि कपूर के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनसे उनकी वापसी का सवाल पूछा तो उन्होंने जल्द लौटने की बात भी कही. दरअसल ऋषि के बर्थडे पर लता मंगेशकर ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी तो ऋषि ने लिखा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नमस्ते लता जी बस आपके आर्शीवाद की जरूरत है. बहुत-बहुत धन्यवाद, घर वापस आ रहा हूं जल्दी. मिलूंगा आके आपसे.  

ऋषि कपूर के बर्थडे पर उनकी पुरानी को-स्टार रह चुकी माधुरी दीक्षित ने भी विश किया था, जिसका ऋषि ने जवाब भी दिया था.

ऋषि कपूर करीब एक साल से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो अब अपनी बीमारी पर काबू पा चुके हैं और जल्द ही देश लौटना चाहते हैं. ऋषि कपूर से मिलने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे अक्सर न्यूयॉर्क जाते रहे हैं. शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक उनकी सेहत का हाल जानने वहां जाते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कश्मीर पर बोले ऋषि कपूर- ‘वहां जो भी हो रहा है, अच्छा होगा’

न्यूयॉर्क में इलाज के दौरान ऋषि कपूर की पत्नी और एक्टर नीतू सिंह हमेशा उनके साथ रही हैं. उनके बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी भी अपने पापा से मिलने न्यूयॉर्क जाते रहे हैं. ये पूछे जाने पर कि भारत लौटने की उनकी क्या योजना है, इस पर ऋषि कपूर ने पुष्टि की कि वह सितंबर में भारत लौटने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि एक बार जब वो वापस आ जाएंगे, तो फिर काम करने की योजना बनाएंगे.

फिल्मों की बात करें तो ऋषि कपूर ने फिलहाल कोई नई फिल्म साइन नहीं की है. हालांकि, न्यूयॉर्क जाने से पहले वो एक फिल्म पर काम कर रहे थे. इसलिए, जब वो वापस भारत आ जाएंगे, तो पहले उनकी कोशिश उस फिल्म को पूरा करने की होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×