ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिता पर पीयूष गोयल ने लगाया आरोप, तो रितेश देशमुख ने दिया जवाब

पीयूष गोयल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मुंबई में जब 26/11 हमला हुआ था, उस वक्त की कांग्रेस सरकार कमजोर थी,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख पर दिए बयान का बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने जवाब दिया है. दरअसल पीयूष गोयल ने कुछ दिन पहले कहा था कि जब मुंबई में आतंकियों ने हमला किया था तब उस वक्त के मुख्यमंत्री विलासराव अपने बेटे को फिल्म में रोल दिलाने के लिए परेशान थे. इसलिए वो अपने बेटे और एक फिल्म प्रोड्यूसर को साथ लेकर गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीयूष के इस आरोप का जवाब देते हुए रितेश ने ट्वीट किया-

आदरणीय मंत्री जी, ये सच है कि मैं ताज/ओबेरॉय होटल गया था, लेकिन ये झूठ है कि मुझे किसी फिल्म में रोल दिलाने की कोशिश कर रहे थे. मेरे पिता ने कभी भी मुझे किसी फिल्म में रोल दिलाने के लिए किसी प्रोड्यूसर से बात नहीं की, मुझे इस बात का गर्व भी है. इस मुद्दे को उठाने में काफी देरी हो गई है. अगर 7 साल पहले ऐसा हुआ होता तो वो जवाब देने के लिए होते.

क्या कहा था पीयूष गोयल ने?

पीयूष गोयल ने लुधियाना में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मुंबई में जब 26/11 हमला हुआ था, उस वक्त की कांग्रेस सरकार कमजोर थी, वो कुछ नहीं कर सकी. उस वक्त के सीएम अपने बेटे को बॉलीवुड नें रोल दिलाने के लिए ज्यादा फिक्रमंद थे. रितेश देशमुख ने पीयूष गोयल के इसी बयान का जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें- तस्वीरों में-कांस फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय का खूबसूरत सफर

26 नवंबर 2008 को लश्कर के 10 आंतकियों ने मुंबई पर हमला कर दिया था. मुंबई शहर और उसके साथ पूरा देश 4 दिनों तक सो नहीं सका. गोलियों से पूरा शहर थर्रा गया था, इस हमले में करीब 174 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें- मैं एक अकेला ऐसा बैंक-चोर हूं जो असफल रहाः रितेश देशमुख

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×