प्रभास की फिल्म ‘साहो’ बॉक्स ऑफिस बंपर कमाई कर रही है, फिल्म की कई क्रिटिक्स ने खूब आलोचना की थी, लेकिन प्रभास का जादू उनके फैंस पर एक बार फिर चला और फिल्म करीब 400 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. साहो के डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर हुई आलोचना पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया गया जैसे मैंने कोई गुनाह कर दिया हो.
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सुजीत ने कहा-
इस फिल्म की इतनी आलोचना की गई फिर भी दर्शक इस फिल्म को देखने थियेटर तक पहुंचे. लेकिन फिर भी मुझे इस तरह से पेश किया गया, जैसे मैंने कोई गुनाह कर दिया हो.
350 करोड़ के बजट से बनी ‘साहो’ को देखकर कई क्रिटिक्स ने कहा था कि ये फिल्म देखना पैसे की बर्बादी है. लेकिन दर्शकों पर क्रिटिक्स के रिव्यू का कोई फर्क नहीं पड़ा और फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ थियेटर तक पहुंची, जिसका नतीजा है फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई.
‘साहो' को इस साल की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर में से एक है. फिल्म के 8 मिनट के क्लाइमेक्स सीक्वेंस से लेकर एक रोमांचक हेलीकॉप्टर वाले सीन तक, हर एक एक्शन सीक्वेंस को बहुत ही प्लानिंग के साथ शूट किया गया और इस फील्ड में सबसे नामी लोगों को चुन-चुन कर फिल्म पर काम करने के लिए लाया गया. प्रोड्यूसर्स ने एक रोमांचक हेलीकॉप्टर सीक्वेंस के लिए 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' और 'ट्रांसफॉर्मर' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर एक्शन डायरेक्टर केनी बेट्स की मदद ली.
ये भी पढ़ें- रिलीज हो गई प्रभास की फिल्म, जानिए क्या होता ‘साहो’ का मतलब?
‘साहो’ ने स्क्रींस शेयरिंग के मामले में 'बाहुबली 2' और रजनीकांत- अक्षय कुमार की '2.0' के भी रिकॉर्ड तोड़ दिये. साहो को भारत में 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ही साहो को 2 हजार से ज्यादा स्क्रीन मिली.
ये भी पढ़ें- प्रभास की ‘साहो’ भी बनी बॉक्स ऑफिस की ‘बाहुबली’,कमाई 300 करोड़ पार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)